Uttar Pradesh

टूट गई धर्म की दीवार: आजमगढ़ में मुस्लिम लड़की ने बदला धर्म, हिंदू बनकर लड़के से रचाई शादी



हाइलाइट्सहिंदू युवक को मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे. लड़की के घरवालों को जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के धर्म को लेकर ऐतराज जताया. प्रेमी के परिजनों इस संबंध को लेकर कोई ऐतराज नहीं जताया, इसके बाद लड़की ने धर्म बदलने का निर्णय लिया.आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में स्थित मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नई इबारत को लिख गया. जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया. मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों व गणमान्य लोगों द्वारा नवदंपत्ति को खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया.

इस विवाह में दोनों पक्ष के परिजन पहुंचे और नवदंपति के सुखमय जीवन की कामना की.

जानकारी के मुताबिक, अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों के चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे. लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे, जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था.

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले.

दोनों ने तोड़ दी धर्म की दीवारयही नहीं. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले. लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया. इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला किया. दोनों ने आज क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज से शादी की. इस दौरान नवदंपत्ति के घर वालें व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे.

मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखे.

मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखे. परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की और वे सेन्दूरदान के बाद वे नवदंपत्ति को आर्शिवाद देकर सम्मोमाता मंदिर से घर लाए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Love jihad, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top