Sports

टूट चुका था पैर… लेकिन जज्बा नहीं, ऋषभ पंत के मुरीद हुए क्रिकेट के भगवान, दिया ये इमोशनल बयान



क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पहली पारी में 358 रन पर बनाए थे. ऋषभ पंत दाएं पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे. जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए फील्ड में आ रहे थे, तो मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके साहस की तारीफ की.
ऋषभ पंत के मुरीद हुए क्रिकेट के भगवान
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना ही ताकत है. ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद मैच में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया. ऋषभ पंत का अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है. एक बहादुर प्रयास और ऐसा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. शाबाश, ऋषभ.’

शाबाश ऋषभ पंत
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत की बहादुरी की तारीफ की. वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, ‘बेहतरीन टीम मैन का बहुत बहादुर प्रयास. शाबाश ऋषभ पंत. परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने अच्छा स्कोर बनाया है.’ ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे.
लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए
असहनीय दर्द की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. उस समय पंत 48 गेंद पर 37 रन बना चुके थे. उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं थी. लेकिन, शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए. उनके साहस और हिम्मत की मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर और ताली बजाकर प्रशंसा की.
ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे
ऋषभ पंत ने 54 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम 358 रन तक पहुंच सकी. वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. पंत पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन को मौका मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन से भी संपर्क किया गया था. लेकिन, वह इंजर्ड हैं और पांचवें टेस्ट की शुरुआत तक उनके फिट होने की संभावना नहीं है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top