Uttar Pradesh

तूफानी हवाओं के साथ बारिश मचाएगी तबाही, यूपी के इन जिलों में आज और कल बरसेंगे बादल, जानें ताजा अपडेट-up weather update rainfall alert in east uttar pradesh like varanasi kashi prayagraj on 20 to 21 march – News18 हिंदी



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़ खुशनुमा है. यहां दोपहर के वक्त करारी धूप खिल रही है. तो शाम को हल्की ठंड़क का एहसास हो रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान दिन व दिन बढ़ रहा है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने यूपी में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. यहां 20 और 21 मार्च यानी बुधवार और गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं, इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. 20 मार्च बुधवार को प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया और मिर्जापुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 21 मार्च गुरुवार को भी इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

प्यार में नाकाम हुआ 48 साल का शख्स… फिर यूट्यूब से ली ट्रेनिंग… आगरा में बम रखने वाले के खुलासे से पुलिस भी दंग

पांच दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसमउत्तर प्रदेश में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले तीन दिनों में मौसम खुला रहेगा. इसके बाद तापमान बढ़ने के साथ ही पसीने छुड़ाने वाली गर्मी पड़ने लगेगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पडे़गा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा.

कहां कितना रहा तापमानप्रदेश में मंगलवार को हरदोई में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
.Tags: Mausam News, UP weather alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 07:26 IST



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top