Uttar Pradesh

To suppress the secret of Manna Singh’s murder, Mukhtar had got a witness and a security jawan murdered. – News18 हिंदी



मऊ: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. पुलिस अधीक्षक इलामारन खुद सड़क पर उतर गए हैं. साथ में भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद दिख रही है. मुख्तार अंसारी मऊ की सदर सीट से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. इस समय भी मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सदर की सीट से विधायक है. ऐसे में मऊ शहर में मुख्तार अंसारी के प्रभाव को देखते हुए पुलिस काफी सचेत हो गई है. पुलिस के साथ-साथ पीएसी और अर्ध सैनिक बल के जवान भी सड़क पर उतरे हुए है.

मुख्तार अंसारी के मौत मामले पर ठेकेदार मन्ना सिंह के भाई हरेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि यह मौत ईश्वरी है. उन्होंने हमारे परिवार के साथ बुरा किया था, ईश्वर के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं. बुरा कर्म का नतीजा बुरा होता है.आज दिल को कुछ तसल्ली हुई है. ईश्वर ने हम लोगों के साथ न्याय किया है.

गवाह के साथ पुलिसकर्मी की भी हत्याहरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे भाई के साथ ठेकेदारी के रंजिश को लेकर 29 अगस्त 2009 को गाजीपुर तिरहा के पास निर्मम हत्या कर दी गई थी. उनके साथ राजेश राय को भी गोली लगी थी. ड्राइवर संदीप साव को गोली लगी थी. दो महीने बाद राजेश राय की भी मौत हो गई.

7 सालों से बांदा जेल में बंद था डॉन मुख्तार अंसारी, इतने मुकदमे उसके खिलाफ थे दर्ज

इस मामले में चश्मदीद गवाह राम सिंह मौर्य थे. वहीं हमारा काम भी देखते थे. लेकिन गवाही देने से पहले 19 मार्च 2010 को उनकी हत्या कर दी गई. उनके साथ सुरक्षा में लगे सतीश सिंह को भी गोली से भुन दिया था गया.
.Tags: Local18, Mau news, Mukhtar ansari, Mukhtar Ansari News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 09:42 IST



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top