Rishabh Pant: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से रौंद दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ विशाल अंतर से मैच हारने के बाद ऋषभ पंत पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए अचानक एक बुरी खबर सामने आ गई है. ऋषभ पंत को अपनी एक गलती की वजह से 24 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.
ऋषभ पंत पर लग जाएगा एक IPL मैच का बैन?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. IPL 2024 सीजन में ऋषभ पंत का यह दूसरा अपराध था. ऋषभ पंत को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने ये बड़ी सजा सुनाई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम तय समय के अंदर अपने 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही थी. अगर ऋषभ पंत IPL 2024 सीजन में एक और बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उनपर एक IPL मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
BCCI के एक्शन से मचा हड़कंप
आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल समेत दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है. नियमों के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के अलावा एक आईपीएल मैच का बैन लगाया जाएगा. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा.
ऋषभ पंत को रहना होगा सतर्क
यानी अब एक और गलती दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम पर भारी पड़ सकती है. नियमों के मुताबिक एक टीम को 90 मिनट में 20 ओवर पूरे करने होते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर फेंकने में 2 घंटे का वक्त लगा दिया. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.
Chouhan tears into Opposition over din in LS, calls ‘conduct’ by INDIA MPs a blot
Opposition had been protesting in Parliament, demanding the removal of the law’s original name, the Mahatma Gandhi National…

