Uttar Pradesh

…तो क्‍या उनकी आरती उतारें? बुलडोजर एक्शन पर दो टूक बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- VIDEO



नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य में बुलडोजर एक्शन को लेकर बड़ी बात कही है. समाजार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा, ‘क्या मुझे उन लोगों की आरती करनी चाहिए जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हड़प ली है? यूपी की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा, ‘पहले की सरकारों में अपराधियों और माफियाओं के हौसले बुलंद थे और वे सरकारी जमीन और संपत्ति पर कब्‍जा कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होती है. पहले सत्‍ता में बैठे लोगों की हिम्‍मत नहीं थी कि माफिया को रोक सकें. पहले सत्‍ता प्रायोजित माफिया अपनी मर्जी से काम करते थे. यदि कोई निर्माण होना है तो वे अपनी सुविधा बताते थे; माफिया कहता था कि हमारी सुविधा इस तरह से काम करने की है और हम इसी तरह से काम करेंगे. वे कहीं मिट्टी और कहीं गिट्टी गिरा कर आधा-अधूरा काम करके पूरा पैसा निकाल लेते थे.’

#WATCH | “…Should I do ‘aarti’ of those who have illegally grabbed government property? The people of UP want action against criminals and mafia…,” says UP CM Yogi Adityanath on bulldozer action against criminals & mafia in the state. pic.twitter.com/6OpA8WvDsS

— ANI (@ANI) July 31, 2023

जो सरकार ने तय किया है, उस पर नियम से काम होना चाहिएसीएम योगी ने इसके साथ ही कहा कि सरकार तय करती है कि इस मार्ग से ही रास्‍ता बनेगा, तो उसे मार्ग की अड़चनों को बुलडोजर से ध्‍वस्‍त करते हुए निर्माण कराना सरकार का काम है. वहीं जब उन्‍‍‍‍‍हें कहा गया कि ‘प्रदेश में 19 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और उस समुदाय के लोग कहते हैं कि उनके घरों को तोड़ने में बुलडोजर का उपयोग हुआ’ तो सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोई एक निर्दोष मुस्लिम आकर यह कह दे कि मेरे साथ अन्‍याय हुआ है. ऐसा कोई नहीं बोल सकता.

किसी भी निर्दोष का घर नहीं तोड़ा और न ही किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचायाबुलडोजर से घरों को तोड़ने की घटनाओं पर पूछे जाने पर योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि राज्‍य में कानून का शासन है. सरकार ने किसी भी निर्दोष का घर नहीं तोड़ा और न ही किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. जहां सरकारी संपत्ति पर कब्‍जा था, उसे हटाया गया है. कोई भी यह नहीं कह सकता है कि सरकार ने गलत कार्रवाई की है. लेकिन अगर किसी को ऐसा लगता है तो न्‍यायपालिका का रास्‍ता खुला हुआ है.
.Tags: Bulldozer Baba, CM Yogi Adityanath, CM Yogi Mafia Bulldozer StatementFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 18:32 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top