Uttar Pradesh

टमाटर की ये किस्म से किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होती है बंपर कमाई, जानें इस किस्म का नाम

टमाटर की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होती है बंपर कमाई

आज के समय में साग-सब्जियों की खेती किसानों के लिए आय का बेहतर जरिया बनती जा रही है. ऐसी ही एक फसल है टमाटर. इसकी उन्नत किस्मों और सही तकनीक के साथ इसकी खेती की जाए तो किसान लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि टमाटर वो सब्जी है जिसकी खपत पूरे साल बनी रहती है. इसका उपयोग लगभग हर प्रकार के व्यंजनों में होता है, जिससे बाजारों में इसकी मांग हमेशा उच्च स्तर पर रहती है. बाजार में टमाटर की लगातार मांग किसानों को अच्छी कीमत और नियमित आय सुनिश्चित करती है. यही कारण है कि किसान इसकी खेती से लाखों रुपये तक का लाभ अर्जित कर सकते हैं.

बाराबंकी जिले के फतहाबाद गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान श्याम सिंह ने टमाटर की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ. आज वह करीब आधे एकड़ में टमाटर की खेती कर एक फसल पर 90 हजार से एक लाख रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. एक बीघे में आती है 20 हजार रुपये की लागत.

टमाटर की खेती करने वाले किसान श्याम सिंह ने बताया कि वैसे तो हम सब्जियों की खेती कई सालों से कर रहे हैं जिसमें शिमला मिर्च गोभी मटर लौकी टमाटर आदि हैं. इन फसलों में लागत के हिसाब से मुनाफा कहीं अधिक है. इस समय मेरे पास आधे एकड़ में हाइब्रिड का साहू किस्म का टमाटर लगा है. जिसमें लागत करीब एक बीघे में 20 से 22 हजार रुपये आती है. मुनाफा करीब 9 से लाख रुपए तक हो जाता है. हाइब्रिड टमाटर की पैदावार अधिक होती है इसमें फल भी ज्यादा आते हैं. इसका साइज भी अन्य टमाटर की अपेक्षा काफी बड़ा होता है. जिस कारण यह अच्छे रेट में जाता है. इसकी खेती हम मचान विधि से करते हैं. इससे फसल तो अच्छी होती ही है.

मुनाफा 9 से लाख रुपए इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले हम टमाटर के बीजों की नर्सरी तैयार करते हैं. उसके बाद खेत की जुताई की जाती है. उसके बाद खेत में मेड बनाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गड्ढे करके टमाटर के पौधे लगाए जाते हैं. उसके बाद जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाता है फिर इसमें हम बस डोरी के सहारे पौधे को बांध देते हैं जिससे पौधा सीधा रहता है और फसल की पैदावार अच्छी होती है और तोड़ने में भी आसानी होती है. वही पौधा लगाने के महज दो महीने बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है.

You Missed

बरेली शहर में पिछले शुक्रवार यानी कि 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया था. सपा के इस डेलिगेशन में कुल 14 नेता थे, जिन्हें शनिवार को बरेली जाने से रोक दिया गया. पुलिस प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया.
Uttar PradeshOct 4, 2025

बरेली: हिंसा के बाद बरेली में बुलडोजर एक्शन जारी! सपा डेलिगेशन को रोका गया, कई नेता हाउस अरेस्ट, देखें तस्वीरें

बरेली हिंसा के बाद सपा नेताओं को रोका, हाउस अरेस्ट के साथ बुलडोजर एक्शन बरेली में हुई हिंसा…

British PM Keir Starmer to visit India on October 8–9 for first official trip
Top StoriesOct 4, 2025

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं।

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत का पहला आधिकारिक दौरा करेंगे, जिसके…

Scroll to Top