Sports

‘तिरुवनंतपुरम’ बोलने में अफ्रीकी क्रिकेटर्स की हालत हुई पस्त, शशि थरूर ने पोस्ट शेयर कर ले लिए मजे| Hindi News



ODI World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम इन दिनों वार्म-अप खेलने के लिए केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार यानी 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का वार्म-अप खेलेगी.
‘तिरुवनंतपुरम’ बोलने में अफ्रीकी क्रिकेटर्स की हालत हुई पस्तइसी बीच दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘तिरुवनंतपुरम’ का उच्चारण करने के दौरान पस्त नजर आ रहे हैं. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, शशि थरूर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स ‘तिरुवनंतपुरम’ का उच्चारण करने के दौरान जूझते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर ने अपना ये पोस्ट शेयर कर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स के मजे लिए हैं. 
शशि थरूर ने पोस्ट शेयर कर ले लिए मजे
शशि थरूर ने एक वीडियो शेयर करते हुए X (Twitter) पर लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स तिरुवनंतपुरम आ गए हैं! लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?’ शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो समेत टीम के अन्य खिलाड़ी काफी कोशिश करने के बाद भी सही तरीके से तिरुवनंतपुरम नहीं बोल पाए. हालांकि कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने कुछ हद तक ‘तिरुवनंतपुरम’ का उच्चारण करने में कामयाबी हासिल कर ली. 
The South African have arrived in Thiruvananthapuram ! But can they tell anyone where they are? pic.twitter.com/N9LnyVLVH9
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 1, 2023
7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका का पहला वर्ल्ड कप मैच 
दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर को दिल्ली में करेगा. दक्षिण अफ्रीका को अपना दूसरा वर्ल्ड कप मुकाबला 12 अक्टूबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स से 17 अक्टूबर को भिड़ना है. 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा. वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 24 अक्टूबर को बांग्लादेश, 27 अक्टूबर को पाकिस्तान, 1 नवंबर को न्यूजीलैंड, 5 नवंबर को भारत और 10 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावूमा, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसैन, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, क्विंटन डि कॉक, हेनरिक क्लासेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लिजार्ड विलियम्स. 




Source link

You Missed

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top