Tips For Soft Skin: अगर आप एक मुलायम स्किन चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि कई बार आपकी त्वचा को रूखेपन का सामना करना पड़ता है. इस कारण त्वचा कुपोषित और सुस्त दिखती है. ऐसे में आपको खुजली और रेडनेस की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
इस खबर में हम आपके लिए तीन ऐसे तरीके बता रहे हैं, जो सर्दियों में रूखी त्वचा से निपटने में आपकी मदद करेंगे. खबर में नीचे बताए जा रहे उपाय हमारी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. जानिए…
चेहरे को खूबसूरत बनाने वाले उपाय (Tips For Soft Skin)
1. केला और शहद
एक केले को मैश कर लें और इसमें 2 टेबल स्पून शहद मिलाएं.
एक स्मूद पेस्ट बना लें. इसे 20 – 25 मिनट तक लगा रहने दें.
करीब 25 मिनट बाद आप ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
फायदा- केला और शहद दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. संक्रमण और एलर्जी को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फेस पैक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.
2. एलोवेरा, शहद और बादाम का तेल
इसके लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें.
बराबर भाग में शहद और बादाम का तेल मिलाएं.
तीनों को मिलाकर एक गांठ रहित पेस्ट बना लें.
इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.
इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें और पानी से धो लें.
फायदा- एलोवेरा अपने पौष्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा मुलायम बनती है.
3. चॉकलेट और शहद
एक कप में 2-4 डार्क चॉकलेट स्क्वेयर पिघलाएं.
इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें.
इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें.
इसके बाद गोलाकार मोशन में मसाज करें.
इसके बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.
फायदा- चॉकलेट कैफीन से भरपूर होती है जो त्वचा में ग्लो ला सकती है. इसमें पाए जाने वाले फैट धीरे से एक्सफोलिएट करते हुए त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकते हैं. चॉकलेट को कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Recipe: मोटापे से परेशान हैं तो अपनाएं ये जबरदस्त नुस्खा, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump on Thursday said his administration is “trying”…