Health

Tips For Glowing Skin Do these 5 things everyday skin will always glow face will glow brmp | Tips For Glowing Skin: रोज करें ये 5 काम, हमेशा ग्लो करेगी स्किन, चमक जाएगा Face



Tips For Glowing Skin: ये कहना गलत नहीं होगा कि हर किसी को सुंदर दिखना पसंद होता है. चेहरे पर ग्लो बनाने के लिए कई तरह की चीजों को यूज किया जाता है.हम देखते हैं कि आमतौर पर महिलाएं फेस ग्लो के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करती हैं, हालांकि इन प्रोडक्ट से चेहरे पर निखार और ग्लो लाना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर आप रोजाना कुछ बातों का खास ध्यान रखें तो कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है. 
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए टिप्स (Tips to get glowing skin)
1. पर्याप्त नींद लेंएक बेहतर नींद लेने के लिए आपको पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है, क्योंकि ठीक से नींद नहीं लेने पर उम्र से पहले ही बूढ़े दिखना शुरू हो जाता है.ऐसे में हमेशा से 7 से 8 घंटे की नींद हर किसी को लेना चाहिए.
​2. शुगर इनटेक कम करेंहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हम जो भी खाते हैं उसका असर स्किन पर साफ देखने को मिलता है.अगर हम  अनहेल्दी चीजों का सेवन करते हैं तो इससे पिंपल जैसी कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं. इसलिए अगर आप भी हेल्दी स्किन चाहते हैं तो फिर डाइट से प्रोसेस्ड फूड, जंक, और शुगर इनटेक बंद कर दें. 
3. एक्सरसाइज करें हेल्दी स्किन के लिए आप डेली वर्कआउट को अपनी लाइफ में शामिल करें. इसका असर त्वचा पर जरूर देखने को मिलता है.अगर आप अंदर से स्वस्थ होते हैं तो इसका असर त्वचा हमेशा ग्लो लाता है.
​4. प्राणायाम और मेडिटेशन आजकल की लाइफ में स्ट्रेस से भरी हो गई है, ऐसे में में तनाव से त्वचा पर झुर्रियां या फिर पिंपल की समस्याशुरू हो जाती हैं. ऐसे में हर रोज हर किसी को प्राणायाम और मेडिटेशन करना चाहिए, ये तनाव से राहत दिलाता है, लिहाजा स्किन से जुड़ी ये समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
​5. हाइड्रेट रखेंअच्छी स्किन के लिए बिना प्यास के भी आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होगा. यह सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. अगर आप अपनी स्किन को ग्लो से भरा चाहते हैं तो पानी का सेवन खूब करें.
dark circle Remove TIPS: ये चीजें हटा देंगी आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे, खिल उठेगा आपका Face
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top