Uttar Pradesh

टिप्स और ट्रिक्स: पुराना किचन का एग्जॉस्ट फैन नए जैसा हो जाएगा, इसकी चिपचिपाहट दूर करने के आसान उपाय जानें

किचन एग्जॉस्ट फैन की सफाई करना एक जरूरी काम है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। एग्जॉस्ट फैन पर खाना पकाने के दौरान निकलने वाला धुआं और चर्बी जम जाती है। ऐसे में इस गंदगी को साफ करने के लिए आज हम आपको एक आसान घरेलू तरीका बताएंगे।

दिवाली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में घरों में इसे लेकर साफ सफाई का काम भी शुरू हो चुका है। इसमें किचन के हिसाब सफाई सबसे महत्वपूर्ण और कठिन हो जाती है। किचन के लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद दीवारों एवं एग्जास्ट फैंस पर तेल की काली परत जम जाती है, जिसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है। तेल के इस मैल के जमने के कारण पंखा चोक हो जाता है और वह ठीक ढंग से काम नहीं करता है। ऐसी स्थिति में इसे समय पर साफ करना ज्यादा आवश्यक होता है।

जमी हुई चिपचिपी तेल के मैल को साफ करना आसान नहीं होता। किचन में खाना पकाते वक्त तेल की मात्रा भी उड़कर किचन के जाल और पंखों पर चिपक जाती है। ऐसे में अगर आप भी किचन की सफाई में एग्जॉस्ट फैन को साफ करते-करते थक गए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से 5 मिनट के अंदर ही आपका एग्जॉस्ट फैन चमक जाएगा।

एग्जॉस्ट फैन पर जमी हुई तेल की मेल को साफ करने के लिए किचन में मौजूद कुछ मामले चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो बेहद प्रभावशाली होता है। इसके लिए हम बेकिंग सोडा, लिक्विड डिशवॉशर और पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं। इस के तैयार होने के बाद आप किसी ब्रश की मदद से एग्जॉस्ट फैन की जालियों और पंखों पर अच्छी तरह से लगाए ध्यान रहें कि एग्जॉस्ट फैन की सफाई के दौरान बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो।

पेस्ट को अच्छी तरह से पंखों पर लगाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। यह पेस्ट कुछ देर पंखों पर या गंदगी जमी हुई जगह पर लगा रहने से तेल की मेल धीरे-धीरे नर्म हो जाएगा। 5 से 10 मिनट के बाद आप किसी गीले कपड़े की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ करें, इस तरीके से जाल और एग्जास्ट पर लगी हुई तेल की सारी गंदगी निकल जाएगी।

इस तरीके से एग्जॉस्ट फैन की सफाई करते हुए जहां आप अपने समय को बचा सकेंगे, वहीं इसे साफ करने के लिए उसे अपनी जगह से खोलना नहीं पड़ेगा। इसके लिए किसी इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक की आवश्यकता नहीं होगी, और सबसे खास बात यह है कि इसके लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

You Missed

Deepika Padukone Becomes Experience Abu Dhabi’s Newest Brand Ambassador Alongside Bollywood’s Powerhouse Ranveer Singh
Top StoriesOct 6, 2025

दीपिका पादुकोण अबू धाबी की नवीनतम ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं, जिसमें बॉलीवुड के शक्तिशाली रणवीर सिंह के साथ

मुंबई: सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग – अबू धाबी की गंतव्य ब्रांड, अबू धाबी के अनुभव के निदेशक ने…

Scroll to Top