Uttar Pradesh

Tips and Tricks : जिसके पास थोड़ा भी दिमाग, नहीं करेगा ये काम…कूड़ा समझकर फेंक रहे सोना – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 30, 2025, 00:15 ISTLemon peels for cleaning : अक्सर लोग इसका रस निचोड़ लेने के बाद छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं. ऐसा न करें. थोड़ा सा दिमाग लाकर इसके दोहरे फायदे लिए जा सकते हैं. कैसे…आइये जानते हैं.रायबरेली. अक्सर लोग भोजन करते समय सलाद के साथ नींबू का सेवन जरूर करते हैं. विटामिन सी से भरपूर नींबू हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. यह शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ हमारी त्वचा और बालों के लिए भी रामबाण है. सामान्य तौर पर लोग इसका रस निचोड़ लेने के बाद छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन यह छिलका हमारे बड़े काम का होता है. इसे हम अपने कई घरेलू कामों के उपयोग में ले सकते हैं. आइये जानते हैं नींबू का छिलका हमारे किन-किन घरेलू कामों में काम आ सकता है?

रायबरेली के एसबीवीपी इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एमए, बीपीएड गृह विज्ञान) लोकल 18 से बताते हैं कि नींबू के छिलके को पानी में उबालकर हम अपने कई घरेलू कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के छिलके का उपयोग बाथरूम की टाइल्स, घर की फर्श, किचन का सिंक, बाथरूम का वाश बेसिन, पूजा के बर्तन, तांबे व पीतल के बर्तन, खाना बनाते समय जले हुए बर्तन और अधिक चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने में कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

जले हुए बर्तनों या अधिक चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए 6-7 नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर लिक्विड बनाकर बर्तन पर लगाने से बर्तन चमकने लगेंगे. बाथरूम की टाइल्स, फर्श की सफाई करने के लिए इसके छिलके को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे एक गिलास पानी में नमक के साथ मिलाकर फर्श को साफ कर सकते हैं. तांबे और पीतल के काले पड़ गए बर्तन को साफ करने के लिए नींबू के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच पाउडर डाल दें. उसके बाद पानी ठंडा होने पर उसे बर्तनों को साफ करें. बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे.

अरुण सिंह बताते हैं कि नींबू का छिलका हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है. हल्के हाथों से इसे त्वचा पर रगड़ने से दाग धब्बे काम हो जाते हैं. यह हमारी फटी एड़ियों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. नींबू के छिलके को लेकर पानी में उबाल लें. उसके बाद उसमें थोड़ा शैंपू डाल दें. फिर अपने पैरों को इस पानी से साफ करें. तलवों पर जमी गंदगी साफ होने के साथ ही आपकी फटी एड़ियां भी कोमल हो जाएंगी.

Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज उपयोग करें. Local 18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.Location :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomelifestyleजिसके पास थोड़ा भी दिमाग, नहीं करेगा ये काम…कूड़ा समझकर फेंक रहे सोना

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल : परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस ट्रिक से बिजनेस में लाभ, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है: ज्योतिषाचार्य ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और…

Scroll to Top