Tips and Tricks : बिना दवा बच्चों के पेट के कीड़े करें साफ, ये दादी-नानी का सबसे असरदार नुस्खा – Uttar Pradesh News

admin

अक्टूबर 2025 तक न्योमा एयरबेस हो जाएगा रेडी, फाइटर कर सकेंगे इमर्जेंसी लैंडिंग

Last Updated:July 22, 2025, 00:24 ISTTips and Tricks : ये उपाय सरल, सुरक्षित और लंबे समय से आजमाए हुए हैं. इनका फायदा हर माता-पिता को उठाना चाहिए. ये तरीका बच्चों के लिए रामबाण है. इससे स्थायी नतीजा मिलता है.जौनपुर. छोटे बच्चों में पेट के कीड़े होने की शिकायत आम है, जिससे उन्हें भूख कम लगती है, पेट दर्द होता है और उनका विकास प्रभावित होता है. माता-पिता कई तरीकों से इसे कंट्रोल करते हैं. एक तरीका हम भी लेकर आए हैं. जौनपुर के वरिष्ठ और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीके सिंह ने बच्चों में पेट के कीड़े से निजात पाने का घरेलू, आसान और असरदार तरीका साझा किया है. उन्होंने बताया कि कई बार दवाइयों की जगह अगर पुराने पारंपरिक घरेलू नुस्खों को अपनाया जाए तो बेहतर और स्थायी परिणाम मिलते हैं.

डॉ. सिंह के अनुसार, अगर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाएं, तो सबसे पहले खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. घर में मौजूद कुछ सामान्य सामग्री से कीड़े खत्म किए जा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने दो प्रमुख नुस्खे बताए जो वर्षों से दादी-नानी आजमाती आ रही हैं.

पहला नुस्खा 
डॉ. सिंह ने बताया कि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीपैरासिटिक गुण होते हैं, जो पेट के कीड़ों को मारने में सहायक हैं. रोज रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर बच्चों को पिलाया जाए तो यह कीड़े को खत्म करने में मदद करता है. यह नुस्खा न केवल कीड़ों से राहत दिलाता है, बल्कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है.

दूसरा नुस्खा
लहसुन पेट के कीड़ों के लिए एक प्राकृतिक नाशक के रूप में काम करता है. डॉ. सिंह का कहना है कि लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर उसमें शुद्ध शहद मिलाकर चटनी बनाएं और उसे बच्चों को थोड़ी मात्रा में रोजाना दें. इससे कीड़े नष्ट होते हैं और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. शहद लहसुन के तीखेपन को संतुलित करता है और बच्चों को स्वाद भी पसंद आता है.

डॉ. पीके सिंह के अनुसार, समस्या गंभीर हो तो चिकित्सकीय सलाह जरूर लेनी चाहिए, लेकिन हल्की शिकायत होने पर इन देसी उपायों को अपनाना सुरक्षित और फायदेमंद है. बच्चों की सफाई का विशेष ध्यान रखें, उन्हें नाखून काटकर रखें, बाहर का जंक फूड न दें और हर छह महीने पर उनका वॉर्म टेस्ट जरूर कराएं. इन आसान घरेलू नुस्खों से न केवल दवा का खर्च बचेगा, बल्कि बच्चों का स्वास्थ्य भी नैसर्गिक रूप से बेहतर होगा.Location :Jaunpur,Uttar Pradeshhomelifestyleबिना दवा बच्चों के पेट के कीड़े करें साफ, ये दादी-नानी का सबसे असरदार नुस्खा

Source link