घर में बदबू रहना हर किसी के लिए परेशानी बन जाता है. लोग अक्सर महंगे एयर फ्रेशनर खरीदते हैं, लेकिन उनका असर कुछ देर ही रहता है. ऐसे में किचन में रखी चीज़ें ही आपके काम आ सकती हैं. नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग या दो लगाइए और कमरे या किचन में रख दीजिए. नींबू की खट्टी खुशबू और लौंग की तेज महक मिलकर जबरदस्त एयर फ्रेशनर का काम करेगी. यह तरीका बदबू को तुरंत सोख लेता है. महंगे स्प्रे की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
संतरे के छिलके फेंकिए मत इन्हें पानी में उबालकर स्प्रे बना लीजिए. घर में छिड़कने से तुरंत ताजगी महसूस होगी. चाहें तो छिलकों को सुखाकर पोटली में रख दीजिए. अलमारी भी महकेगी. एकदम नेचुरल और आसान उपाय है पानी में एक टुकड़ा दालचीनी और 4 से 5 लौंग डालकर उबालिए और खुशबू का मज़ा लीजिए. यह घर का माहौल आरामदायक बना देता है. सर्दियों में तो इसका असर और भी अच्छा लगता है. घर में आते ही पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होता है.
बेकिंग सोडा को गंदगी का दुश्मन माना जाता है. कचरे के डिब्बे या जूतों की जगह पर थोड़ा सा छिड़क दीजिए. यह बदबू को सोखकर जगह को ताज़ा बना देता है. रात भर छोड़ दें और सुबह साफ कर लें. काम आसान हो जाएगा. थोड़ी सी कॉफी बीन्स एक कटोरी में डालकर लिविंग रूम या किचन में रख दें. इसकी महक पूरे घर को खुशनुमा बना देती है. मेहमान आते ही पूछ बैठेंगें यह इतनी अच्छी खुशबू कहां से आ रही है. सच में कॉफी हर किसी का दिल जीत लेती है.
स्नेक प्लांट, पीस लिली या मनी प्लांट जैसे पौधे घर को हरा-भरा बनाते है. ये न सिर्फ खूबसूरत दिखते हैं बल्कि हवा को भी शुद्ध करते हैं. घर का कोना-कोना इनसे ताज़ा और प्यारा लगेगा. यह सबसे आसान और नैचुरल तरीका है.