Team India For Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) काफी अहम रहने वाला है. इस टूर्नामेंट से ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड पक्का होगा. टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अपने आप को साबित करने का मौका मिलेगा. वहीं, टीम में 20 साल के एक युवा खिलाड़ी को भी जगह मिली है. इस खिलाड़ी के पास भी अपने प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने का मौका रहने वाला है.
एशिया कप के लिए टीम में 20 साल का खिलाड़ी शामिलएशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 20 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को शामिल किया गया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वह सीधा एशिया कप में ही अपना वनडे डेब्यू करेंगे. तिलक ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 173 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह इस बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने का मौका
तिलक वर्मा (Tilak Varma) को नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन मिल सकती है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम इंडिया ने नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर कुल 10 बल्लेबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के पास इस बार एक बड़ा मौका रहने वाला है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में कहा था, ‘तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, अगर वह वर्ल्ड कप में जगह बनाते हैं तो वह एशियन गेम्स में नहीं होंगे. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है.’ ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में उन्हें खेलने का मौका दे सकते हैं.
आईपीएल 2023 में भी रहे सफल
तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए कई बड़ी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आईपीएल 2023 में 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 25 मैच खेलते हुए 1236 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).



Source link