Sports

tilak varma hits 6 sixes in the asian games semifinal match against bangladesh odi world cup 2023 | Team India: 6,6,6,6,6,6… वर्ल्ड कप मैच से पहले इस भारतीय बल्लेबाज का तूफानी अंदाज, जड़ी फिफ्टी



World Cup 2023: टीम इंडिया के एक बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले तहलका सा मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने एक तरफ से हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की और टीम को एकतरफा अंदाज में मैच जिता दिया. भारत वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर से अपने सफर की शुरुआत करने वाला है. इस मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा 2011 के बाद से यह पहला मौका है जब भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों का किया बुरा हालऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एक भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई गेम्स का हिस्सा है. इस टीम का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ जिसमें भारत ने 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा ने जमकर बल्लेबाजी और एकतरफा अंदाज में टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी में 6 ताबड़तोड़ छक्के जड़े. हर बांग्लादेश के हर एक गेंदबाजी की तिलक ने जमकर धुनाई की.
टीम से आसानी से जीता मैच
टीम इंडिया ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया. पहले वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. बांग्लादेश की टीम मात्र 96 रन ही बनाने में सफल हो सकी. हालांकि, भारत के यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए लेकिन इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिला दिया.
एशियन गेम्स में भारत जीत चुका है 87 मेडल
बता दें कि एशियन गेम्स में भारत के नाम खबर लिखे जाने तक 87 मेडल हो चुके हैं जिनमें 21 गोल्ड, 32 स‍िल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस बार का एशियन गेम्स टूर्नामेंट भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है. टीम ने अपने पुराने सबसे ज्यादा मेडल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में 70 मेडल अपने नाम किए थे. भारत अब 100 मेडल के बेहद करीब है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

PM Modi 'not just scared' of Trump but 'remote controlled' by Ambani, Adani: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से नहीं बल्कि ‘अंबानी और आदानी के नियंत्रण में’ हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रील्स देखने के लिए कह रहे हैं…

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Scroll to Top