Uttar Pradesh

टिकट था स्‍लीपर का, गर्मी से बचने को चढ़ गए एसी में, केवल 10 किमी. किया सफर, जो …याद रहेगा जीवनभर

नई दिल्‍ली. बगैर टिकट यात्रा करने वालों की शामत आ गयी है. भारतीय रेलवे ऐसे यात्रियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रहा है, जिसमें काफी संख्‍या में यात्री पकड़े जा रहे हैं और उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इससे रेलवे को मोटा मुनाफा हो रहा है. पहली तिमाही में आठ करोड़ से अधिक रुपये की कमाई रेलवे की हो चुकी है. इसमें कई यात्री ऐसे थे, जिनके पास टिकट स्‍लीपर का था, लेकिन गर्मी से बचने के लिए कुछ दूर एसी कोच में बैठे गए और तभी टीटी आ गया. इस तरह यह सफर यादगार बन गया.

उत्‍तर रेलवे की आगरा मंडल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही अप्रैल, मई व जून में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धूम्रपान करने वाले, अनाधिकृत वेंडरों तथा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच कराई गयी. इस दौरान 1.40 लाख मामलों पर 8.76 करोड़ रुपये पेनाल्‍टी लगाई गयी.

बगैर टिकट यात्री का टीटी ने छह डिब्‍बों तक किया पीछा, अंत में यात्री के उड़ गए होश और चढ़ गया हत्‍थे

टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम तथा ट्रेनों में एसी कोच, विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी सघन चेकिंग हुई. इसमें कई यात्रियों के पास स्‍लीपर का टिकट था, लेकिल भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी क्‍लास में सफर किए. जैसे ही ट्रेन चली, टीटी ने जांच शुरू की और इन यात्रियों पर अगले स्‍टापेज तक का किराया लगाकर पेनाल्‍टी लगा, इस तरह सफर पूरे जीवन इनको याद रहेगा.

जून माह में 23077 बिना टिकट यात्रियों से 1.74 करोड़ रुपये, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 24034 यात्रियों से 1.24 करोड़ रुपये तथा बिना बुक लगेज के साथ यात्रा करने वाले 25 यात्रियों से 7975 रुपये सहित कुल 47136 यात्रियों से 2.98 रुपये करोड़ का जुर्माना वसूला गया.

Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 21:45 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top