Uttar Pradesh

टिकट लेकर कर रहे थे ट्रेन से सफर,फिर चिप्‍स-नमकीन खाकर ऐसा क्‍या कर डाला, कि उन पर लगा 18 लाख का जुर्माना



नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर महत्‍वपूर्ण है. जिससे अगली बार सफर के दौरान आप भी यह गलती न कर बैठें. हाल ही भारतीय रेलवे ने टिकट लेकर यात्रा करने के बावजूद लोगों पर जुर्माना लगाया है. इन यात्रियों ने चिप्‍स या नमकीन खाकर बस एक गलती की थी. आप भी इनकी गलती से सीख लें.

भारतीय रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वाणिज्य विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में 12 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया, जो बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते फैला रहे थे. इनसे 82,63,45,184 रुपये जुर्माना लगाया गया.

ये ट्रेन नहीं चलता-फिरता फाइव स्‍टोर होटल है, रेलवे का सस्‍ता ऑफर, गर्मी की छुट्टियों के लिए तुंरत कराएं बुकिंग

इनमें से 15,963 लोगों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया. इनसे 18,33,616 रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसमें थूकने से लेकर रैपर फेंकना भी शामिल है. वहीं 6,04,480 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 50,79,80,772 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए.

रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में रात में तलाशते थे शिकार, इसलिए भूलकर आप न करें यह गलती, वरना पड़ेगी भारी…

इसके साथ 6,05,058 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 31,53,47,711 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए. 7161 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर 11,83,085 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

.Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 22:06 IST



Source link

You Missed

India ready to convey ceasefire signal to Russia, says Zelenskyy after call with PM Modi
Top StoriesAug 31, 2025

भारत रूस को शांति संकेत देने के लिए तैयार है, ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत के बाद कहा

युद्ध के अंत की शुरुआत तुरंत हथियार डालने और आवश्यक शांति से होनी चाहिए। यह स्थिति हर किसी…

Scroll to Top