Unique Cricket Record: ‘क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है’ यह महज एक कहावत नहीं है बल्कि इसे कई महान खिलाड़ियों ने साबित किया है. आज के दौर में टेस्ट में दोनों पारियों में डक का डेब्यू करियर पर भी तलवार लटका सकता है. लेकिन हम ऐसे ही एक दिग्गज की कहानी बताने जा रहे हैं जो ऐसे डेब्यू के बाद ऐसा करिश्मा कर गया जो शायद ही कोई 100 साल में भी कर पाए. वो कप्तान जिसने एक ही मैच में तिहरा शतक और शतक ठोक अटूट रिकॉर्ड कायम कर डाला.
कौन था वो कप्तान?
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच की जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में गिना जाता है. पिछले 35 साल से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है. उन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ एक मुकाबले में 456 रन ठोक डाले थे. आज तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यह रिकॉर्ड 100 साल तक अमर रह सकता है. क्योंकि एक टेस्ट मैच में आज के दौर में किसी भी बल्लेबाज के लिए इतने रन बनाना असंभव सा है.
घरेलू क्रिकेट में धांसू रिकॉर्ड 23 जुलाई 1953 को एसेक्स में जन्मे ग्राहम गूच के नाम प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में कुल मिलाकर 67,057 रन दर्ज हैं. यह वही बल्लेबाज है, जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में बगैर खाता खोले आउट हुआ था. लेकिन इसके बाद गूच ने अपनी उपयोगिता को साबित किया. ग्राहम गूच एक ही टेस्ट मैच में शतक और तिहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ICC ने दी सजा… बेन स्टोक्स का ठनक गया माथा, नियम पर उठा दिए सवाल
तिहरा शतक और फिर शतक
गूच ने यह उपलब्धि उन्होंने भारत के खिलाफ जुलाई 1990 में हासिल की थी. यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. पहली पारी में ओपनर ग्राहम गूच ने खूंटा गाड़कर 333 रन की पहाड़नुमा पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में 123 रन ठोक इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था.