Uttar Pradesh

Tiger 3 Public Review: बकवास या सुपरहिट, क्या सलमान खान का करियर…. देखें वीडियो



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 रिलीज हो गई है.फैन्स इस मूवी को देखने के लिए सिनमेघरो तक भी पहुंच रहें है.फिल्म रिलीज के साथ इसके रिव्यू भी सामने आने लगे है.यूपी के वाराणसी में दीपावली जैसे उत्सव के बाद भी फर्स्ट शो के लिए ढेरों फैन्स सिनेमाघर पहुंचे. एक्शन, ट्विस्ट, देशभक्ति और इमोशन्स को फैन इस फिल्म की जान बता रहे है. सिनमेघरो में पहुंचे ज्यादातर फैन्स ने मूवी को सुपरहिट बताया.चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि मूवी बहुत शानदार है और सलमान खान का जोश इसमे भी जबरदस्त है.सबसे शानदार सीन मूवी के लास्ट में जिसमे राष्ट्रीय गान है.उन्होंने मूवी को 10 नम्बर दिए. वहीं सूर्यपाल ने बताया कि इस मूवी में सलमान खान का रोल सुपरहिट है. पूरी मूवी एक्शन और देशभक्ति से भरी हुई है.इमरान का रोल शानदारवहीं इससे इतर इस फ़िल्म में फैन्स को इमरान हाशमी का रोल भी खूब पसंद आया और फैन्स ने इसकी खूब तारीफ की. इससे इतर फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे बकवास भी बताया.चार दिन के लिए 50 फीसदी टिकट बुकआईपी विजया मॉल के मैनेजर कृष्णा ने बताया कि वाराणसी के सिनेमाघरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो में करीब 50 फीसदी बुकिंग है.वहीं दीपावली के बाद यानी 13 नवम्बर से चार दिनों तक टिकट के ज्यादा डिमांड है और 50 फीसदी एडवांस बुकिंग भी है..FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 12:50 IST



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top