thyroid symptoms in Male get it checked immediately or breast size may increase | थायराइड को फीमेल प्रॉब्लम मान पुरुष अनदेखा कर रहे ये लक्षण, तुरंत करा लें जांच, बढ़ सकता है स्तन का आकार

admin

thyroid symptoms in Male get it checked immediately or breast size may increase | थायराइड को फीमेल प्रॉब्लम मान पुरुष अनदेखा कर रहे ये लक्षण, तुरंत करा लें जांच, बढ़ सकता है स्तन का आकार



थायराइड गले में मौजूद एक तितली के आकार का ग्लैंड हैं, जो हार्मोन प्रोडक्शन और बॉडी में इसके सही बैलेंस को बनाए रखने का काम करता है. लेकिन ऑटोइम्यून डिजीज, अनहेल्दी खानपान, लाइफस्टाइल की आदतों से इसमें गड़बड़ी का खतरा होता है. आमतौर पर थायराइड डिस्फंक्शन की समस्या महिलाओं में ज्यादा कॉमन है, इसलिए पुरुषों इसके लक्षणों  को लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैं. 
जबकि थायराइड के सही तरह से काम न करने से पुरुषों में स्तन के बढ़ने से लेकर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तक की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. यह समस्या मुख्य रूप से मेल रिप्रोडक्शन सिस्टम को प्रभावित करती है. ऐसे में पुरुषों को थायराइड में गड़बड़ी से संबंधित इन लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए.  
इसे भी पढे़ं- 12 माह कंट्रोल रहेंगे थायराइड के लक्षण, रोज करें इन फूड्स का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
कितने प्रकार के होते हैं थायराइड डिजीज
थायराइड रोग दो प्रकार के होते हैं-  हाइपोथायरॉइडिज्म (अंडरएक्टिव थायरॉइड) और हाइपरथायरॉइडिज्म (ओवरएक्टिव थायरॉइड). लेकिन इनमें से प्रत्येक के कई कारण हो सकते हैं. हाइपोथायरॉइडिज्म होने पर हार्मोन कम रीलीज होता है, जबकि हाइपरथायरॉइडिज्म की कंडीशन में जरूरत से ज्यादा मात्रा में हार्मोन्स बनने लगते हैं. दोनों की कंडीशन में शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है. 
 
पुरुषों में दिखने वाले थायराइड के लक्षण
तेजी से बालों का बालों का झड़नाकामेच्छा में कमी मांसपेशियों में कमजोरीगाइनेकोमास्टिया (बढ़े हुए स्तन)इरेक्टाइल डिसफंक्शनशीघ्रपतनअंडकोष का सिकुड़नाइनफर्टिलिटीकूल्हे और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर 
थायराइड से जुड़ा मेल सेक्सुअल हेल्थ
2018 के एक अध्ययन में पाया गया कि हाइपोथायरायडिज्म से पीड़ित 59% से 63% पुरुषों में कामेच्छा में कमी, स्तंभन दोष और विलंबित स्खलन की समस्या देखी गई. जबकि  हाइपरथायरायडिज्म से पीड़ित 48% से 77% पुरुषों में कामेच्छा में कमी, स्तंभन दोष और शीघ्रपतन की समस्या देखी गई. 
कब जाएं डॉक्टर के पास 
अगर आपको हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण दिखाई दें या आपकी गर्दन के उस हिस्से में बदलाव दिखाई दे जहाँ आपका थायरॉइड है, तो किसी तुरंत डॉक्टर से मिलें. इसके साथ ही अगर आपके फैमिली में थायराइड हिस्ट्री है, तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें ताकि वे इससे बचाव के सही उपायों को आपको बता सके. 
इसे भी पढे़ं- दिखने में हेल्दी लेकिन थायराइड के लिए खतरनाक, तुरंत करें इन 5 फूड्स से परहेज, वरना Thyroid कंट्रोल करना होगा मुश्किल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link