Sports

three indian explosive batsmen who can break the record of 264 runs by rohit sharma in an inning | रोहित को इन 3 बल्लेबाजों से बड़ा खतरा! एक झटके में तोड़ सकते हैं 264 रनों का रिकॉर्ड



नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो दुनियाभर का हर एक तगड़ा गेंदबाज बौना साबित होता है. रोहित ने ओपनिंग करते हुए वो कारनामे कर के दिखाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी के दिमाग में भी ना आएं. इनमें से सबसे बड़ा कारनामा है वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी ठोकने का. वनडे में रोहित का बेस्ट स्कोर 264 रनों का है. वैसे तो ये रिकॉर्ड टूट जाए इसके चांस बेहद कम ही हैं. लेकिन रिकॉर्ड हमेशा टूटने को ही बनते हैं और दुनिया में ऐसे घातक बल्लेबाज हैं जो रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 
ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड
1. पृथ्वी शॉ
घातक भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही रोहित जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं, इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन भी किया. यह युवा ओपनर बल्लेबाज मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं. ऐसे में ये युवा बल्लेबाज आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों को पार कर सकता है. ये बात तो सभी मानते हैं कि अगर ये बल्लेबाज पूरे 50 ओवर पिच पर टिक गया तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के लिए खतरा बन जाएगा. 

2. केएल राहुल
पिछले कुछ सालों में केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपना नाम बना लिया है. वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. केएल राहुल ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. राहुल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. वह जब क्रीज पर होते हैं तब भारत के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगा चुका है और राहुल हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल (IPL) में उन्हें इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स का कप्तान बनाया गया है. 
3. ऋतुराज गायकवाड़ 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋतुराज ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था. वह आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से गर्दा उठा दिया था और लगातार चार शतक जड़ दिए थे. इसी वजह से ऋतुराज को साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है. वह आने वाले समय में रोहित के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top