सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के मठ में दर्शन- पूजन कर होली खेलने की परंपरा में शामिल हुए. इस बार भी होली के दूसरे दिन बड़ी संख्या में भठ्ठा मजदूर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. ये लोग भगवान के भजन करते हुए अपने परिवार के साथ दर्शन पूजन करने पहुंचे हैं. कई वर्षों से अयोध्या में होली के दूसरे दिन देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में भट्ठा मजदूर अयोध्या पहुंचकर मठ मंदिरों में विराजमान विग्रह के दर्शन पूजन करते हैं.

दरअसल, अयोध्या में कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि होली के अगले दिन पूरे प्रदेश के भट्ठा मजदूर अयोध्या आते हैं. भट्ठा मजदूरों की अयोध्या वाली होली की एक अलग परंपरा बन रही है. होली देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस उत्सव में हर कोई अलग-अलग रंगों में डूबता नजर आया. वहीं, इस उत्सव में होली के रंग खेलने के बाद छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भट्ठा मजदूर अयोध्या पहुंचे. जहां सरयू में स्नान कर प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि और कनक भवन में दर्शन पूजन कर रहे हैं.

होली के दूसरे दिन भठ्ठा मजदूर पहुंचते है अयोध्या

भट्ठा मजदूरों के मुताबिक, आज अयोध्या में हम लोग भगवान के दर्शन के लिए आए हुए हैं. यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है और यहां की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव हुआ है. अयोध्या पहुंचने के बाद भट्ठा मजदूर भी मंत्रमुग्ध दिखे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग होली के दूसरे दिन अयोध्या में आते हैं.  यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. अंबेडकर नगर से पहुंचे भट्ठा मजदूर भक्त ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होली के दूसरे दिन हम लोग अयोध्या में हजारों की संख्या में आते हैं और यहां पर विराजमान भगवान का दर्शन करते हैं.

कई वर्षों से चली आ रही परंपरा

होली के बाद अगले दिन पहुंचे छत्तीसगढ़ के भट्ठा मजदूर नवरत्न यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम लोग होली के दूसरे दिन यहां पर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. पहले से अयोध्या बहुत ज्यादा बदली नजर आ रही है. अबीर और गुलाल लेकर आए हैं भगवान के साथ भी होली मनाएंगे. छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में भट्ठा मजदूर यहां पहुंचे हैं. हम लोग दर्शन पूजन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:29 IST



Source link