मेरठः-भले ही उत्तर प्रदेश Uttar-pradesh में विधान सभा चुनाव Assembly Election का दौर चल रहा हो.लेकिन अबकी बार आपको बसंत पंचमी Basant Panchami के दिन आसमानों में राजनीतिक पार्टियों Political parties संबंधित स्टार प्रचारकों पर बनी हुई पतंगे Kite बहुत कम दिखाई देंगी.जी हां चुनाव आचार संहिता को देखते हुए हर बार बड़ी संख्या में पतंग बनाने व बेचने वाले दुकानदारों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रमुख चहरों की पतंग से अबकी बार दूरी बनाई हुई है.दुकानदारों का कहना है कि आचार संहिता को देखते हुए जो प्रत्याशी पतंगे बनावएंगे.उन्हीं पतंगों को बनाया जाएगा.अन्यथा सिंपल और कार्टून आधारित पतंगे बाजार में देखने को मिलेंगी.
मेरठ में पतंग उड़ा कर मनाया जाता है बसंत पंचमी का त्यौहारदेश में अगर पतंगबाजी की बात की जाए तो कहीं पर रक्षाबंधन तो कहीं 26 जनवरी पर पतंगे उड़ाई जाती है.लेकिन मेरठ की बात की जाए तो बसंत पंचमी पर हर्षोल्लास के साथ पतंगे उड़ाई जाती हैं. युवा पतंगबाजी करने के लिए अपनी-अपनी छतों पर चढ़ जाते हैं. जिसके बाद आसमानों में पतंग ही पतंग दिखाई देती हैं.इस बार भी बड़ी मात्रा में पतंगों की खरीदारी की जा रही है.एक तरफ जहां तिरंगे में रंगी पतंगे हैं.वहीं बच्चों के लिए तरह-तरह की कार्टून की पतंगे भी दिख रही हैं.
गत वर्षो में देखा गया था इन पतंगों का जलवाहर साल बसंत पंचमी पर खैर नगर, घंटाघर, गोला कुआं सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर जहां भी पतंगों की बिक्री होती है.वहां हर साल राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं की पतंगे देखने को मिलती थीं. जिनकी बिक्री भी बड़ी संख्या में होती थी.लेकिन इस बार इस तरह की पतंगे सिर्फ उन्हीं दुकानों पर देखने को मिल रही हैं.जिनके पास पिछले साल की पतंगे रखी हुई हैं.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news



Source link