IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होगा. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा. दूसरी ओर, मेजबान इंग्लैंड की नजरें जीत के साथ अजेय बढ़त लेने पर होंगी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भरोसा जताया है कि शोएब बशीर की जगह टीम में आए लियाम डॉसन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
पूर्व कप्तान को भरोसा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के अनुसार लियाम डॉसन को भारत के खिलाफ आठवें नंबर पर उतारने से मेजबान टीम के निचले मध्य क्रम को मजबूत बनाया जा सकता है. हुसैन ने डॉसन पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह अपने खेल से भी कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं. बता दें कि डॉसन को लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हुए शोएब बशीर की जगह चौथे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है.
आखिरी बार कब खेले थे लियाम डॉसन?
35 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. शोएब बशीर के लॉर्ड्स में चोटिल होने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट को 22 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. हुसैन ने बुधवार को ‘डेली मेल’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘शोएब बशीर के लिए दुख हो रहा है, लेकिन खेल की यही प्रकृति है. एक खिलाड़ी की चोट, दूसरे खिलाड़ी के लिए रास्ता खोल देती है. डॉसन के पास साबित करने का मौका है कि वह न सिर्फ गेंद, बल्कि अपने ऑलराउंड खेल से भी कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’ लियाम डॉसन काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें 2023 और 2024 में ‘पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर’ भी चुना गया था.
नासिर हुसैन ने क्या कहा?
नासिर हुसैन ने कहा, ‘अगर डॉसन नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो यह एक बेहद मजबूत निचले क्रम की शुरुआत हो सकती है. नंबर 9 पर टेस्ट शतक जमा चुके गस एटकिन्सन और नंबर 10 पर लॉर्ड्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ब्राइडन कार्स की उपस्थिति इसे और मजबूत बनाती है.’ इस पूर्व कप्तान का मानना है कि डॉसन का चयन इस बात का एक बड़ा संकेत है कि इंग्लैंड बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को अब मौका नहीं देना चाहता, जिन्होंने अक्टूबर 2024 में आखिरी बार टेस्ट खेला था.
उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि इंग्लैंड जैक लीच से आगे बढ़ चुका है. लीच और बेन स्टोक्स के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन उनमें डॉसन जैसे ऑलराउंड गुण नहीं हैं. हुसैन ने आगे कहा, ‘यह तब महत्वपूर्ण हो सकता है, जब इंग्लैंड तय कर ले कि इस सर्दी में ऑस्ट्रेलिया में किन स्पिन गेंदबाजों को ले जाना है. आपको वहां सफल होने के लिए मजबूती की जरूरत होती है और डॉसन में यह भरपूर है. यह उस समय अहम साबित हो सकता है, जब इंग्लैंड इस सर्दी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्पिन गेंदबाजों को चुनेगा. ऑस्ट्रेलिया में सफलता के लिए मजबूत जज्बे की जरूरत होती है. डॉसन के पास इस जज्बे की कोई कमी नहीं है.’
FAQ
1. कौन हैं लियाम डॉसन?लियाम एंड्रयू डॉसन (जन्म 1 मार्च 1990) एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं जो हैम्पशायर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
2. शोएब बशीर की जगह कौन लेगा?इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को अपनी टीम में शामिल किया है, जो लॉर्ड्स में इंग्लैंड की रोमांचक जीत के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे.
3. लियाम डॉसन का निकनेम क्या है?लियाम डॉसन का पूरा नाम लियाम एंड्रयू डॉसन है. उनका निकनेम डॉस, लेमी है. उनका जन्म स्विंडन, विल्टशायर, इंग्लैंड में हुआ.
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

