Uttar Pradesh

This prayer of Tahajjud is offered from midnight in Ramadan, every prayer is accepted – News18 हिंदी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: मुस्लिम धर्म में रमजान के महीने को बहुत ही पाक माना जाता है. इस महीने में रोजे रखने से लोगों की सभी दुआएं कुबूल होती है. वहीं रमजान में लोग मस्जिदों में जाकर नमाज भी अदा करते हैं. लेकिन रमजान महीने में एक ऐसी नमाज भी है जिसे लोग आधी रात से पढ़ना शुरू करते हैं और फजर की अजान से पहले नमाज़ को पढ़ लेते हैं. जिससे लोगों की दुआएं जल्दी कुबूल हो जाती है.

फिरोजाबाद की मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि रमजान का महीना सबसे पाक महीना माना जाता है. इस महीने में लोग अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं और उनकी सभी दुआएं कुबूल हों इसके लिए नमाज पढ़ते हैं. लेकिन रमजान के महीने में तहज्जुद की नमाज का भी नियम है.

आधी रात से पढ़ी जाती है तहज्जुद की नमाजमौलाना ने बताया कि यह नमाज आधी रात से पढ़ना शुरू की जाती है और फजर की अजान से पहले तक पढ़ी जाती है. वहीं मौलाना ने बताया कि ऐसा माना जाता है तहज्जुद की नमाज के बाद मांगी गई हर दुआ जरूर कुबूल होती है. इसलिए लोगों को यह नमाज जरुर पढ़नी चाहिए.

रात में अल्लाह की इबादत को माना जाता है सवाबमौलाना ने बताया कि कुरान और हदीस की रोशनी में तहज्जुद की नमाज़ की बड़ी अहमियत है. अल्लाह का यह पसंदीदा अमल पैग़ंबरों और औलिया अल्लाह की पहली पसंद रहा है. रात ढलने का वक्त दुआओं की कबूलियत की घड़ी होती है. नींद के वक्त में बिस्तर को छोड़कर अल्लाह के हुज़ूर तहज्जुद की नमाज़ के लिए खड़े हो जाना बड़े अज्र व सवाब का बाईस है. यह एक ऐसी नमाज़ है जिसके ज़रिये अल्लाह का कुर्ब और अल्लाह की रज़ा भी हासिल होती हैं और अल्लाह ताला इंसान के हर बिगड़े हुए काम को सही फरमा देता हैं. जैसे- कारोबार में बरकत, बीमारी से शिफा, बेरोजगारी दूर, घर में सुकून व आराम.

.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 12:20 IST



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top