Uttar Pradesh

This farmer started beans cultivation, is getting bumper profits – News18 हिंदी



सुशील सिंह/मऊ: देश के किसान अब कृषि के क्षेत्र में नए -नए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस नए तरीके से किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है. साथ ही उनकी आय में बढ़ोतरी भी हो रही है. ऐसे में पूर्वांचल के किसान अब धान और गेहूं की खेती से हटकर सब्जी की खेती कर रहे हैं और अच्छा लाभ कमा रहे हैं. इन्हीं में से एक  किसान हैं रामलेश मौर्या. ये बीन्स की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं.

मऊ जिले के घोसी तहसील के पकड़ी बुजुर्ग निवासी रामलेश मौर्या बताते हैं कि उन्होंने एक एकड़ में बीन्स की खेती की. बीन्स बोने में उनका लगभग डेढ़ लाख रुपए का खर्च आया. परंतु वो इससे 4 से 5 लाख का मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीन्स की खेती के लिए उनको मऊ के उद्यान विभाग से बीज उपलब्ध कराया गया है और वहीं उनको प्रशिक्षित भी किया गया है. तबसे वो लगातार इसकी खेती कर रहे हैं और तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं.  बीन्स की खेती उन्होंने ऑर्गेनिक विधि से की है.

देसी खाद का किया गया है प्रयोग

उन्होंने बताया कि इसके लिए जमीन की जुताई के बाद इसमें उन्होंने गोबर की खाद मिलाई और सागरिका भी डाला. उसके बाद उन्होंने इसका बेड तैयार किया. ऐसा करने से इसमें खर पतवार नहीं आते हैं. रमलेश मौर्या बताते हैं कि उन्होंने कुल एक एकड़ में ये फसल लगाई हुई है. 45 दिनों में यह फसल तैयार हो जाती है और 6 महीने तक इसमें से बीन्स की तुड़ाई की जाती है. बीन्स की खेती करने से उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है. आप भी अगर सब्जियों की खेती करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बीन्स की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 21:24 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top