Uttar Pradesh

Thieves stole 4 flats in Eldeco Green Meadows Society nodbk



नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) के बीटा-2 थाना (Bita-2 Police Station)  क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में कुछ बदमाशों ने चार फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नगदी चुरा ली. बीटा-2 पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर पाई में स्थित एल्डिको ग्रीन मीडोज सोसायटी (Aldeco Green Meadows Society) में रहने वाले सचिन जैन, ललित बिहारी अग्रवाल, इमरान और बृजेश त्रिवेदी के घरों का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण, नकदी आदि की चोरी कर ली.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय फ्लैट सूने थे, क्योंकि इनमें रहने वाले लोग ताला लगा कर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाशों ने मास्क पहने हुए थे.
कलुआ तथा अंकित को गिरफ्तार कियाबता दें कि नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. पिछले हफ्ते ही खबर सामने आई थी कि में पुलिस ने रात को गश्त के दौरान पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार (Five vicious thieves arrested) किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के प्रवक्ता ने बताया  था कि शुक्रवार रात को थाना जारचा पुलिस ने इकराम मलिक, प्रदीप कुमार, जॉनी, कलुआ तथा अंकित को गिरफ्तार किया.
उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की थींउन्होंने बताया था कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए बिजली के तार के दो बंडल, लोहे के तार तथा तार काटने वाला कटर आदि बरामद किया. पूछताछ के दौरान पता चला था कि ये लोग विभिन्न जगहों से बिजली के केबल काटकर चोरी करते हैं. प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना दादरी पुलिस ने सरफराज और बंटी को गिरफ्तार कर उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की थीं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top