Health

these women should not do fast on karwa chauth vrat 2021 janiye karwa chauth vrat kaun na rakhe samp | इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए करवाचौथ का व्रत, सेहत को हो सकता है खतरा



Karwa Chauth Vrat 2021: सुहागन महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. यह व्रत काफी कठिन होता है, जिसमें महिलाओं को पूरे दिन उपवास यानी फास्ट (Fast on karwa chauth 2021) रखना होता है. मगर सेहत के लिए इतना कठिन व्रत या फास्ट कुछ स्थितियों में नुकसानदायक हो सकता है. जिससे करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
डॉक्टर कुछ प्री-हेल्थ कंडीशन यानी पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं में किसी भी तरह का व्रत ना रखने की सलाह देते हैं. ताकि आपको किसी भी आशंकित स्वास्थ्य समस्या से दूर रखा जा सके. आइए ऐसी ही कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानते हैं, जिसमें महिलाओं को करवाचौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: करवाचौथ के दिन दिखेंगी सबसे खूबसूरत, रात में चेहरे पर लगाएं ये चीज, चमकदार बनेगी त्वचा
गर्भावस्था में ना रखें करवाचौथ व्रतएक्सपर्ट्स के मुताबिक, गर्भावस्था में आपके खानपान के ऊपर ही आपका और आपके शिशु का स्वास्थ्य निर्भर होता है. इसलिए आपको इस दौरान किसी भी तरह का व्रत नहीं रखना चाहिए और डॉक्टर द्वारा बताए गए अंतराल पर हेल्दी फूड खाना चाहिए. वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी व्रत रखने से बचना चाहिए.
डायबिटीजजिन महिलाओं को मधुमेह की समस्या है, उन्हें भी व्रत रखने से बचना चाहिए. क्योंकि, डायबिटीज में लंबे समय तक भूखे रहने से ब्लड शुगर का स्तर घट या बढ़ सकता है. जिससे हाइपोग्लाइसेमिया या हाइपरग्लाइसेमिया का खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Cold and Cough Remedies: मौसम बदलते ही लोगों को होने लगी सर्दी-खांसी, जान लें असरदार घरेलू उपाय
असंतुलित ब्लड प्रेशरजो महिलाएं हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी व्रत (करवाचौथ व्रत) नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, लंबे समय तक भूखे रहने पर ब्लड प्रेशर के स्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है. ब्लड प्रेशर आपके द्वारा लिए जा रही डाइट और दवाओं पर निर्भर करता है.
करवाचौथ का व्रत रखते हुए ध्यान रखें ये बात
अगर करवाचौथ का व्रत रखते हुए इन स्थितियों से गुजर रही किसी महिला को कोई स्वास्थ्य समस्या महसूस हो रही है, तो उसे तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.
व्रत से पहले और बाद में डाइट का पूरा ध्यान रखें.
व्रत में कॉफी व चाय का अत्यधिक सेवन ना करें.
शरीर में पानी की कमी ना होने दें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top