Sports

These three players will be the strong contenders for next captain of CSK after dhonis retirement IPL 2023 | IPL 2023: ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के अगले कप्तान, धोनी के बाद संभालते नजर आएंगे टीम की कमान!



CSK New Captain: इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. उनकी कप्तानी में टीम पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हाल फिलहाल चर्चाएं तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनके बाद टीम की कमान किस खिलाड़ी को दी जा सकती है. इसके प्रबल दावेदार हैं ये तीन खिलाड़ी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये युवा बन सकता है कप्तान 
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बनने की रेस में प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 2021 में बल्ले से जमकर रन बटोरे थे. 2021 आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. यह भी एक कारण था कि चेन्नई ने 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. गायकवाड़ ने पूरे सीजन में 635 रन बनाए थे. ऐसे में टीम इस खिलाड़ी को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए टीम में कप्तानी का मौका दे सकती है. 
ये घातक ऑलराउंडर बनेगा कप्तान!
टीम इंडिया के घातक ऑलरांडर रवींद्र जडेजा इस दिनों बेहद ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. धोनी के बाद टीम में कप्तानी दिए जाने के सबसे बड़े दावेदार जडेजा हैं. हालांकि, इन्हें टीम मैनेजमेंट ने पिछले आईपीएल सीजन जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी. जडेजा का हालिया फॉर्म टीम को पांचवीं बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है. 
ये विदेशी खिलाड़ी भी कप्तानी का दावेदार
आईपीएल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 2017 से खेल रहे हैं लेकिन इस बार स्टोक्स चेन्नई की तरफ से पहली बार खेलते नजर आएंगे. ऐसे में टीम इस घातक खिलाड़ी को लंबे समय के लिए अपने स्क्वाड में रखना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को कप्तानी के रूप में भी देख सकती है क्योंकि स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. चेन्नई ने 16 करोर्ड़ 25 लाख रुपए की मोती रकम देकर इस आईपीएल ऑक्शन में स्टोक्स को खरीदा था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Govt shortlists candidates for Delhi child rights body chief; claims of violation surface
Top StoriesDec 9, 2025

सरकार ने दिल्ली में बच्चों के अधिकारों के लिए संगठन के अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार की; हनन के आरोप सामने आए

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली कमीशन के अध्यक्ष के पद…

Delhi first Assembly in India to operationalise real-time digital audit: Speaker Vijender Gupta
Top StoriesDec 9, 2025

दिल्ली पहली विधानसभा भारत में वास्तविक समय में डिजिटल ऑडिट को कार्यान्वित करने वाली है: विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा भारत में पहली विधानसभा है जिसने ऑडिट पैराग्राफ और एक्शन टेकन नोट्स (एटीएन) के…

Scroll to Top