Orange Cap in IPL: आईपीएल में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप दी जाती है. इस आईपीएल में भी कई खिलाड़ी ऑरेंज कैप के दावेदार हैं. ऑरेंज कैप जीतने की लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों का हमेशा से दबदबा रहा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इस बार यह कैप किसके नाम होती है. आइए आपको बताते हैं 3 ऐसे भरतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीजन ऑरेंज कैप जीत सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. अगर आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन निकले तो हो सकता है वह अपने फैंस को 2016 आईपीएल की याद दिला दें. 2016 आईपीएल में उन्होंने जमकर रन बनाए थे और उस सीजन ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी. ऐसे में कोहली इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. पिछला आईपीएल सीजन विराट के लिए खास नहीं रहा था. उनके बल्ले से 341 रन निकले थे.
रोहित शर्मा
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीजन में चल सकता है. हालांकि उन्होंने अभी तक आईपीएल इतिहास में एक बार भी ऑरेंज कैप अपने नाम नहीं की है लेकिन यह सब बखूबी जानते हैं कि अगर उनका बल्ला चलता है तो उन्हें रोकना फिर इतना आसान नहीं होता. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल भी ऑरेंज कैप की रेस में इस बार नजर आ सकते हैं. हालांकि, राहुल के बल्ले से पिछले कुछ मैचों में रन नहीं निकले हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने की कला से सब परिचित हैं. पिछले सीजन राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 2022 आईपीएल में 616 रन बनाए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Top Maoist leader Ganesh Uikey, five others killed by security forces in Odisha
NEW DELHI: Top Maoist commander Ganesh Uikey was killed by security forces in Odisha’s Rampa forest area on…

