How to Control High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर उन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है जिसे दिल की बीमारियों की बड़ी वजह के तौर पर देखा जाता है. हाइपरटेंशन को ही हाई बीपी की समस्या कहते हैं, इसमें धमनियों में खून का प्रेशक बढ़ जाता है, इस दबाव की वृद्धि से रक्त की धमनियों में रक्त प्रवाह बनाए रखने के लिए दिल को अधिक काम करने की जरूरत होती है. आमतौर पर जीवनशैली और फूड हैबिट्स से जुड़ी गड़बड़ी के कारण हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत बनी रह सकती है, जिसे कंट्रोल किया जाना बहुत जरूरी है.
हाई ब्लड प्रेशर के बड़े कारण-मोटापा-स्मोकिंग -शराब का सेवन-असंतुलित आहार -नींद की कमी -टेंशन या डिप्रेशन – फिजिकल एक्टिविटी में कमी
High BP से बचने के लिए बदलें 3 बुरी आदतें
हाइपरटेंशन की स्थिति में क्या करना चाहिए, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है. आपकी छोटी-छोटी गलतियों के चलते हाई ब्लड प्रेशर की समस्या लंबे समय तक बनी भी रह सकती है. आइए जानते हैं हाइपरटेंशन से बचने के लिए क्या नहीं करना चाहिए.
1. नमक का ज्यादा सेवन
नमक या इसमें पाया जाने वाला सोडियम उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की समस्या बढ़ाता है. नमक का अधिक सेवन ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है. वैसे तो शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने और काम करते रहने की शक्ति देने के लिए नमक की कुछ मात्रा जरूरी है, लेकिन इसका अधिक सेवन हाई बीपी की समस्या बढ़ा सकता है, ऐसे में आप दिनभर में एक चम्मच से ज्यादा नमक न खाएं.
2. हाई फैट वाले डाइट लेना
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आपको फैट वाले फैट वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करना जरूरी है. फुल फैट वाले दूध-क्रीम, मक्खन, रेड मीट आदि में सेचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक हो सकती है, इससे परहेज करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. सेचुरेटेड फैट ब्लड प्रेशर के साथ शरीर में कई तरह की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. इसलिए इनके सेवन से आपको बचना चाहिए.
3. शराब पीने की लत
जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है, वे शराब से दूरी बना लें. साल 2017 के शोध में कम शराब पीने और लो ब्लड प्रेशर के बीच लिंक पाया गया. विशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या नहीं भी है, वह भी शराब से दूरी बनाकर भविष्य में इस जोखिम को कम कर सकते हैं. अल्कोहल रक्तचाप की दवाओं को भी बेअसर कर सकता है, कुछ दवाओं के साथ इसका रिएक्शन भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
MHA grants fourth extension to Manipur violence inquiry panel
According to the terms of reference of the commission, it would probe the sequence of events leading to…

