Last Updated:August 19, 2025, 11:24 ISTMoradabad Top 5 School: मुरादाबाद में कई ऐसे स्कूल हैं, जिसमें बहुत अच्छी पढ़ाई होती है. उनमें बच्चों के भविष्य संवारने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जाते हैं. तो वहीं शहर में पांच ऐसे स्कूल हैं. जहां पर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए तरह-तरह की लैब संचालित की जा रही है और अलग-अलग गतिविधि में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मुरादाबाद में एक प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में से एक है.इस स्कूल में एडमिशन के लिए कई अभिभावक प्रयास करते हैं और अपने बच्चों को इस स्कूल में एडमिशन कराने का एक सपना पाल कर रखते हैं. इस स्कूल में पड़कर बच्चों को भविष्य उज्जवल होता है. इस स्कूल में पढ़ाई लिखाई से लेकर बच्चों को स्पोर्ट सहित हर एक्टिविटी में आगे बढ़ाया जाता है। मुरादाबाद में मौजूद दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल पढ़ाई के उद्देश्य से बहुत बेस्ट माना जाता है. इस स्कूल में उच्च कोटि की शिक्षा प्रणाली, वैश्विक शिक्षा, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, खेल सुविधा, सहित आदि सुविधाएं हैं. जो बच्चों का भविष्य उज्जवल बनती हैं। स्प्रिंगफील्ड कॉलेज स्कूल मुरादाबाद एक अच्छा स्कूल माना जाता है. जो पढ़ाई और एक्टिविटीज दोनों में बेस्ट है. यहाँ की पढ़ाई का स्तर अच्छा है और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. स्कूल में आधुनिक कक्षाएं और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करती हैं। पीएमएस पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के बेस्ट स्कूलों में से एक है. जो सीबीएसई बोर्ड के जरिए 12वीं तक की पढ़ाई करवाता है. इस स्कूल में छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे इनोवेशन स्टूडियो, छात्रावास, बास्केटबॉल, स्पोर्ट सुविधा, आदि मिलती है. जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सके। एस एन डी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल मुरादाबाद के प्रमुख स्कूलों में से एक है.जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है. इस स्कूल में पढ़ाई का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विषयों में ज्ञान प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को विकसित करना है. साथ ही बच्चो को अन्य कई क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर बनाने का काम विद्यालय द्वारा किया जाता है।First Published :August 19, 2025, 11:24 ISThomecareerमुरादाबाद के टॉप 5 स्कूल, बच्चे इतने होंगे तेज, रिश्तेदार भी कहेंगे- भाई वाह
आज का वृषभ राशिफल: वृषभ राशि वालों को आज मिलेगा डबल फायदा! बिजनेस में सफलता तो लव लाइफ में आएगी मिठास – उत्तर प्रदेश समाचार
आज का वृषभ राशिफल: शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ और लाभकारी रहेगा. व्यवसाय,…

