Last Updated:May 21, 2025, 12:07 ISTAgriculture News :यूपी केलखीमपुर खीरी जिले में मूंगफली की खेती की जाती है मूंगफली की खेती कर किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होताहै मूंगफली की खेती वर्ष में दो बार की जाती है.वहीं जूनके महीने में मूंगफली की खेती ल…और पढ़ें यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब मूंगफली की खेती कर रहे हैं मूंगफली की खेती कर किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है कम लागत में अधिक मुनाफा मूंगफली की खेती से कमाया जा सकता है। अगर आप भी मूंगफली की खेती करना चाहते हैं तो मूंगफली की खेती कर सकते हैं. मूंगफली की खेती करने के लिए 1 जून से लेकर 15 जून तक मौसम बेस्ट माना जाता है. मूंगफली की बुवाई की जाती है. मूंगफली की खेती करने के लिए 40 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान सही होता है बुवाई करने से पहले खेतों को दो से तीन बार खेतों की हल्की जुताई कर ले . कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप बिसेन ने बताया कि मूंगफली की जे .जी. एन 3 मूंगफली की एक अच्छी किस्म है सिर्फ 100 से 105 दिन में तैयार हो जाती है. एक हेक्टेयर में एक करीब 15 से 20 कुंतल तक उपज होती है. जे. जी. एन.23 मूंगफली की अच्छी किस्म है जो 90 से 95 दिन में तैयार हो जाती है. मूंगफली की टी जी 37 मूंगफली की अच्छी किस्म है 100 से 105 दिन में तैयार हो जाती है अगर हम इसके उपज की बात करें तो 18 से 20 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मूंगफली का उत्पादन होता है। जे .एल.501 मूंगफली की अच्छी किस्म है 105 से 110 दिन में तैयार हो जाती है एक हेक्टेयर में 20 से 25 पंचायत की उपज देती है. फुले प्रजाति मूंगफली की एक बेहतरीन किस्म है जो 90 से 100 दिन में तैयार हो जाती है 20 कुंतल प्रति हेक्टेयर की उपज होती है यह गुच्छेदार किस्म की होती हैhomeagricultureजून महीने में लगा दें मूंगफली की ये 5 किस्में, किसानों को बना देंगी मालामाल