Health

There will never be any problem in the blood arteries include these 5 vitamin foods in your diet | खून की धमनियों में नहीं होगी कभी कोई प्रॉब्लम, डाइट में शामिल करें इन 5 विटामिन वाले फूड्स



धमनियां बॉडी के सभी हिस्से में खून को पहुंचाने का काम करती हैं. जब तक यह धमनियां लचीली और साफ होती हैं तक तक इस कार्य में कोई बाधा नहीं आती है. लेकिन खराब खानपान और जीवनशैली की आदतों के कारण इसमें कोलेस्ट्रॉल का अधिक जमाव हो जाता है, जो इसे सख्त और संकरा बना देती है. इस स्थिति को धमनियों का कठोर होना (Atherosclerosis) कहते हैं. 
बता दें धमनियों का कठोर होना हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का एक प्रमुख जोखिम कारक है. ऐसे में धमनियों को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हो जाता है. इसके लिए आप अपने आहार में यहां बताए गए इन 5 विटामिनों को शामिल कर सकते हैं. ये विटामिन धमनियों को साफ रखने और कोलेस्ट्रॉल के जमाव को कम करने में भूमिका निभाते हैं.
इसे भी पढ़ें- पैर के ऊपर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत पहुंचा देगी अस्पताल, होता है इन बीमारियों का खतरा
विटामिन सी
विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो धमनियों को ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाता है. ऑक्सीडेटिव क्षति वही प्रक्रिया है जो कोलेस्ट्रॉल को धमनियों की दीवारों पर चिपकने का कारण बनती है. फल और सब्जियां विटामिन सी के अच्छे स्रोत हैं. संतरा, नींबू, अंगूर, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, और ब्रोकोली विटामिन सी से भरपूर होते हैं.
विटामिन डी
विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत सूर्य का प्रकाश है, लेकिन इसे कुछ खाद्य पदार्थों से भी पाया जा सकता है. मायो क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार,  विटामिन डी का निम्न स्तर धमनियों के कठोर होने के खतरे को बढ़ा सकता है. ऐसे में विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा के लिए फैटी मछली, अंडे की जर्दी, और मशरूम जैसे फूड्स का सेवन फायदेमंद साबित होता है. 
विटामिन ई 
विटामिन ई भी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है जो एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को रोकता है. इससे कोलेस्ट्रॉल धमनियों की दीवारों पर जमने की संभावना कम हो जाती है. बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक, और कीवी जैसे विटामिन ई से भरपूर फूड्स को खाकर धमनियों को हेल्दी रखा जा सकता है.
विटामिन बी3 
विटामिन बी3, जिसे नियासिन के नाम से भी जाना जाता है, एचडीएल (अच्छा) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और ट्राइग्लिसराइड्स (रक्त में वसा का एक प्रकार) को कम करता है. यह धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को कम करने में भी मदद करता है. मछली, मूंगफली, टूना, चिकन, और खमीर जैसे फूड्स के माध्यम से बॉडी में नियासिन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है.
विटामिन K1
विटामिन K1 रक्त के थक्के जमने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इतना ही नहीं यह कैल्शियम को धमनियों की दीवारों में जमा होने से भी रोकता है. हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे पालक, गोभी, और ब्रसेल्स स्प्राउट्स, विटामिन K1 के बेहतरीन स्रोत हैं, जो धमनियों को सिकुड़ने से रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड के एक्सपर्ट का दावा- लाइलाज नहीं अर्थराइटिस, 8 हफ्ते में ठीक हो जाएंगे गठिया के लक्षण, फॉलो करें ये डाइट

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top