अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज बारिश होने का पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, झांसी और प्रयागराज में आज अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में आज बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को ही बारिश का असर प्रदेश के कई जिलों पर देखने के लिए मिल गया था. लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में दिनभर ठंडी हवाएं चली और बादलों की आवाजाही लगी रही. जिस वजह से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ है.

ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा क्योंकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. उसका असर सभी जिलों में देखने के लिए मिलेगा. आज कहीं पर भी अच्छी धूप देखने के लिए नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि आज बारिश के बाद अगली बारिश 3 मार्च को प्रदेश में होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

आज आपके जिले का तापमानलखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसमबरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

UP के लाल समीर रिजवी ने ठोका तूफानी तिहरा शतक, धोनी ने लगाया है करोड़ों का दांव

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Lucknow news, Rain Alert in UP, UP news, UP weather alertFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 07:38 IST



Source link