Uttar Pradesh

There is a mega sale of warm clothes in Bareilly, with 90% discount – News18 हिंदी



विकल्प कुदेशिया/बरेली: सर्दियों के इस मौसम में ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ठंड के कपड़ों का बाजार भी बढ़ने लगा है. सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग बेहद किफायती कीमतों में करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प है. दरअसल, सिविल लाइंस में गांधी उद्यान के पास स्थित होटल रोहिला में इन दिनों गर्म-ऊनी कपड़ों की बड़ी सेल लगी हुई है. यह सेल 25 जनवरी को शुरू हुई थी और रविवार 28 जनवरी तक रहेगी.

बता दें कि पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी सर्दियां देरी से पड़ने की वजह से गोदाम में रखे करोड़ों के माल को बिक्री न होने की वजह से भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में नुकसान से बचने और करोड़ों के कर्ज को चुकाने के लिए ऊनी गारमेंट्स, बरेली में सिर्फ चार दिन के लिए भारी डिस्काउंट पर बेस्ट क्वालिटी के बहुत सी वैरायटी के कपड़ों की खुली सेल लगाई है. यह सेल या कहें कि ब्रांडेड वुलेन गारमेंट्स की खुली लूट 25 जनवरी गुरुवार से 28 जनवरी रविवार तक रोजाना सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुली है. सेल में लेडीज, जेंट्स और बच्चों के लिए 50 से भी अधिक ब्रांडेड वुलेन आइटम्स उपलब्ध हैं. ग्राहकों के वाहनों के लिए पार्किंग फ्री है और सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स भी स्वीकार्य हैं.

कौन-कौन से आइटम हैं इस सेल में?महासेल के कर्मचारी गौरव बताते हैं कि हमारी सेल ब्रांडेड ऊनी कपड़ों को लेकर है. एक के साथ एक फ्री साथ ही साथ 90% का डिस्काउंट सभी ब्रांडेड कपड़ों पर उपलब्ध है. यह कपड़े हम दिल्ली, लुधियाना से डायरेक्ट खरीदने हैं. इस वजह से हम बाद डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे पा रहे हैं. हमारे पास सभी वैरायटी उपलब्ध है. सिर्फ 150 से 650 रूपए किफायती रेट पर ब्रांडेड जेंट्स वियर-ट्रैक सूट, जैकेट, स्वेट शर्ट, लोअर, स्वेटर, जींस पैंट, फार्मल पैंट, हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट, इनर, विंडशिटर, ब्लेजर तथा और भी ढेरों आइटम उपलब्ध है.

खरीदें 500 रुपये से कम में वूलन कपड़ेगौरव ने बताया कि यहां से आप विंटर आउटफिट्स जैसे वूलेन कोट, जैकेट, स्वेटर और कार्डिगन के साथ साथ स्कर्ट, टॉप्स, ड्रेस आदि भी खरीद सकती हैं. सभी कपड़े बेहद फैशनेबल और बजट फ्रेंडली होते हैं. इस बाजार में 300 रुपए से कम कीमत में बहुत ही अच्छे वूलन जैकेट आपको मिल जाएंगे. जैकेट्स बहुत ही गर्म और आरामदायक होते हैं. ट्रेंडी लेडीज आउटफिट्स के लिए सरोजनी नगर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आपको 500 के अंदर अच्चे जैकेट्स मिल जाएंगे.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 07:24 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top