Uttar Pradesh

There is a lot of demand for saffron gulal and Yogi Modi Pichkari this Holi, know the price and location – News18 हिंदी



रजत भटृ/गोरखपुर: होली आते ही गुलाल और पिचकारियों से पूरा बाजार भर जाता है. रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों की डिमांड इस कदर बढ़ जाती है कि कई बार मार्केट में इसकी शॉर्टेज भी हो जाती है. लेकिन इस बार गोरखपुर के बाजार में खास दो तरह के ऐसे पिचकारी आए हैं. जिनकी इतनी डिमांड है कि, बाजारों में यह खूब देखे जा रहे हैं. इस बार योगी मोदी पिचकारी के साथ बीजेपी वाली पिचकारी और भगवा कलर के गुलाल की इतनी डिमांड है कि मार्केट में इस बार यह खूब बेचे जा रहा है. खास करके इस बार बच्चों में योगी मोदी पिचकारी की खूब डिमांड है.

दरअसल इस बार बाजार में पिचकारी कई वैरायटी के लाए गए है. लेकिन बाजार में बीजेपी पिचकारी और योगी, मोदी पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड है. जिस पिचकारी पर योगी, मोदी की फोटो छपी है. वह एक टैंकर पिचकारी है. जिसमें लगभग 2 लीटर से 3 लीटर पानी और कलर मिक्स हो जाएगा. वह हाथ में गन लेकर उसे चलाया जाएगा. यह पिचकारी 150 से 200 की है. वहीं दूसरी पिचकारी जिस पर सिर्फ बीजेपी लिखा है. वह 50 से लेकर 100 की है. इन दोनों पिचकारियों की खूब डिमांड है. साथ ही गुलाल मे भगवा कलर के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है.

डबल इंजन की सरकारबाजार में इस बार जिन दो पिचकारियों की सबसे ज्यादा डिमांड है. उस पर योगी, मोदी की फोटो के साथ नीचे लिखा हुआ है ‘डबल इंजन की सरकार’ इसी टैगलाइन के साथ पिचकारी बाजार में खूब बिक रही है. वही घंटाघर के कटरे में पिचकारी की दुकान पर पहुंचने के बाद, हमारी मुलाकात दीपक से हुई वह बताते हैं कि, इस बार भगवा कलर के गुलाल की भी खूब डिमांड है और बाजार में वो शॉर्टेज है. इसके साथ योगी मोदी पिचकारी की बच्चों में खूब डिमांड है. इसके अलावा कुछ अलग पिचकारी भी है. जैसे सिलेंडर जो 1200 का है. गुलाल गन 1 हजार का और भी कई ऐसी पिचकारी डिमांड में है.
.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 17:14 IST



Source link

You Missed

CJI on critical social media posts over his comments in temple case
Top StoriesSep 18, 2025

सीजेआई ने मंदिर मामले में अपने बयानों पर सोशल मीडिया पर किए गए महत्वपूर्ण पोस्टों पर प्रतिक्रिया दी

जब सीजीई ने खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा के बारे में अपने कथित बयान के बारे में…

U.S. Embassy Revokes Visas of Executives Linked to Fentanyl Trafficking
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिकी दूतावास ने फेंटेनिल तस्करी से जुड़े कार्यकारी अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं।

अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने बताया कि इस निर्णय को अमेरिकी नागरिकता और प्रवास अधिनियम की धारा 221(आई), धारा…

Investment proposals worth over Rs 5 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में ५ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना संभव है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।…

Scroll to Top