Uttar Pradesh

The-video-maker-kept-on-provoking-the-bully-attacked-the-farmer-with-a-handpump-for-the-weir – News18 हिंदी



चितरंजन सिंह/ बदायूं: फिल्म ग़दर में आपने सनी देओल को हैंडपंप से हमला करते हुए देखा होगा. अब यूपी के एक किसान ने भी ऐसा ही किया है. यहां उसके निशाने पर उसके खेत से सटी ज़मीन पर खेती करने वाला किसान था, जिसे उसने हैंडपंप के हत्थे से हमला कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया.

वहीं वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि खूब मारो, मर जाये तो मार जाने दो कोई दिक्कत नहीं है. मर जाने दो हम कुछ न करेंगे मर जाने दो. इस मामले में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 323 ,504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है और घायलों का इलाज सीएससी दातागंज में चल रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला?दरअसल ये पूरा मामला बदायूं जिला में कोतवाली दातागंज इलाके के छछऊ गांव की है. पीड़ित आछू बाबू का कहना है कि उसके खेत की मेड़ को लेकर उसके ही कुनबे के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर पहले दुर्गपाल ने हैंड पंप के हत्थे से हमला कर दिया जबकि खड़े कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. इसी बीच आरोपी दुर्गपाल का साथ देने के लिए धर्मपाल, रामधुन व आशीश भी आ गए और इन लोगों ने परिवार के और लोगों को भी पीटना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि पहले दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई जिसमें दोनों पक्षों के 5 से 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को हत्थे से पिटाई के घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बढ़ेंगी धाराएंफलिहाल इस मामले में दातागंज कोतवाली पुलिस ने 323, 504, 506 के तहत मुकदमा लिखा गया है. वहीं तहरीर में मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कोतवाल सौरभ सिंह के मुताबिक मुकदमे में दुर्गपाल, धर्मपाल, रामधुन व आशीश नाम के लोग नामजद हैं, जो वीडियो में पीट रहा है उसका नाम दुर्गपाल है. खेत की मेड़ को लेकर विवाद है. आगे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
.Tags: Badaun crime news, Badaun news, Badaun policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 01:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

गाजियाबाद में महिला को मारी बदमाशों ने गोली, पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी AIMIM पार्टी

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top