Uttar Pradesh

The-undertrial-escaped-by-dodging-the-police-was-detained-on-charges-of-raping-a-minor – News18 हिंदी



नितिन गोस्वामी/ चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली में पुलिस का लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पॉक्सो न्यायालय में पेशी के लिए आया आरोपी न्यायालय में पेश होने के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी का नाम गोलू खान है और वह नाबालिग के अपरहण और रेप का आरोपी है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी को चाय पिलाने का ऑफर दिया और बीएसए आफिस के करीब साथ में चाय नाश्ता करने लगा. पुलिसकर्मी इधर चाय नाश्ते में ब्यस्त हुए तो चकमा देकर आरोपी वहां से भाग निकला. आरोपी के फरार होने की जानकारी के बाद सदर कोतवाली व अन्य पुलिस कर्मीयो में हड़कम्प मच गया. काफी खोजबीन के बाद आरोपी का कहीं पता नही चला. आरोपी को खोजने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो टीम गठित की है, जबकि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चाय पीने में व्यस्त हो गए थे पुलिसकर्मीसदर कोतवाली से पॉक्सो और रेप के आरोप में पिछले साल 12 अगस्त को जेल भेजे गए हैदर पुत्र महबूब निवासी वार्ड नं- 09 लोहिया नगर को सोमवार के दिन पास्को न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो न्यायालय में पेश होने के बाद आए दिन अपराधियों के साथ चाय पीने में व्यस्त पुलिसकर्मी आदतन सोमवार को भी आरोपी के साथ चाय पीने में ब्यस्त हो गए. चाय के चुस्की में व्यस्त पुलिसकर्मियों को चकमा देकर आरोपी भाग निकला. चाय का कुल्हड़ फेंकने के बाद पुलिसकर्मियों का ध्यान आरोपी पर गया तो उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते पुलिसकर्मी पसीने से तरबतर हो गए. आस पास के पान-गुटखे की दुकानों पर खोजे लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद इसकी जानकारी मुलजिम ड्यूटी प्रभारी को दिया. कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कहीं पता नहीं चला.

आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमेंवहीं पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल दो टीम गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि चाय नाश्ते जैसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है. उन्होंने पुलिस कर्मी की लापरवाही की बात जरूर स्वीकार्य की है. उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पूरे मामले पर कोई भी आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस ने लिखित बयान जारी कर बताया कि न्यायालय में पेशी पर लाया गया आरोपी बाद समाप्त पेशी न्यायालय से बाहर आते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. अपनी लिखित सूचना पर पीआरओ सेल ने बताया कि दिनांक 28/08/2023 को जिला कारागार वाराणसी से तारीख पेशी हेतु मा0 न्यायालय चन्दौली में लाया गया मुल्जिम गोलू खान उर्फ हैदर पुत्र महबूब निवासी- वार्ड नं-09 लोहिया नगर, बबुरी रोड, कस्बा चन्दौली, थाना कोतवाली चन्दौली बाद समाप्त पेशी न्यायालय से बाहर आते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. फरार अभियुक्त को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में दिनांक 12/08/2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और वह तब से जेल में था. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. सम्बन्धित पुलिस कर्मी को निलंबित कर फरार अभियुक्त व पुलिसकर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
.Tags: Big crime, Chandauli News, UP policeFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 00:30 IST



Source link

You Missed

Assam's popular singer Zubeen Garg dies while scuba diving in Singapore
EntertainmentSep 20, 2025

असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मृत पाए गए

गुवाहाटी: असम के सांस्कृतिक आइकन और लोकप्रिय गायक जुबीन गार्ग का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है। उन्हें उनके…

EC says it responded to Atishi’s voter deletion concerns in January; releases 76-page reply with annexures
Top StoriesSep 20, 2025

EC ने जनवरी में Atishi की मतदाता हटाने की चिंताओं का जवाब देने का दावा किया; 76 पेज के जवाब के साथ संलग्नक जारी किए

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में…

AERA extends deadline for feedback on airport performance standards till October 20
Top StoriesSep 20, 2025

एयरपोर्ट प्रदर्शन मानकों पर प्रतिक्रिया के लिए एएआर की समयसीमा अक्टूबर 20 तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: भारत में विमानन सेवाओं के नियामक, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए), ने अपने मुख्य…

Neeraj Ghaywan's 'Homebound' named India's official entry for 2026 Oscars
EntertainmentSep 20, 2025

नीरज घयवान की ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश घोषित किया गया है।

अन्य फिल्मों के साथ-साथ “द बंगाल फाइल्स”, “पुष्पा 2”, “द पायर”, “केसरी”, “सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव”, “वीरा चंद्रशासा” भी…

Scroll to Top