Uttar Pradesh

The taste of chicken biryani prepared in this restaurant of Chitrakoot is amazing – News18 हिंदी



विकाश कुमार/ चित्रकूट: चिकन बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे में आप अगर नॉनवेज खाना पसंद करते हैं, तो आपको चित्रकूट में फेमस चिकन बिरयानी का स्वाद मिल सकता है. यहां का स्वाद बेहद अनोखा है. यहां तैयार हुई चिकन बिरयानी को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इतना ही नहीं जो ग्राहक यहां एक बार बिरयानी खा लेता है. वह दोबारा जरूर आता है.

हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के करवरिया गेस्ट हाउस के बगल में खुले कानपुर जायका नॉन वेज रेस्टोरेंट की. यहां चिकन बिरयानी को कई प्रकार के मसालों को डालकर तैयार किया जाता है. जहां दुकान खुलते ही चिकन बिरयानी खाने वालो की भीड़ देखने को मिलती है. इस दुकान में बनने वाली चिकन बिरयानी का स्वाद इतना लाजवाब है कि इसको खाने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं.

ऐसे तैयार होती है चिकन बिरयानी

रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी बनाने वाले कारीगर मंगेश ने बताया कि चिकन बिरयानी को बनाने के लिए पहले गर्म तेल में प्याज को लाल किया जाता है. उसके बाद उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, बिरयानी मसाला, नमक, मिर्च पाउडर, धानिया पाउडर के साथ साथ अपने हाथ से तैयार किए गए कुछ मसालों को मिला कर भूना जाता है और उसके बाद चिकन को अच्छे से धोकर इसमें डाल कर पकाया जाता है. वहीं दूसरे बर्तन में पानी को गर्म कर के बिरयानी वाला चावल उसमें डाल के पकाया जाता है और फिर दोनो को एक साथ मिलाकर उसमें दम लगाया जाता है. जिसके बार चिकन बिरयानी तैयार हो जाती है.

एक प्लेट का दाम केवल इतना

चिकन बिरयानी खाने वाले लोगों को साथ में दही से बनाया हुआ टेस्टी रायता और प्याज भी दिया जाता है. इस रायते को दही में नमक मिर्च और कुछ अन्य मसाले को डालकर बनाया जाता है, जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है. चिकन बिरयानी का रेट 30 रुपए से शुरू है. यह दुकान सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है.यहां की बिरयानी सस्ता होने के साथ स्वादिष्ट है. इस वजह से जिले भर में यह तेजी से फेसम हो रहा है. दूर-दूर से लोग यहां चाव से बिरयानी का स्वाद लेने आते हैं.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 15:26 IST



Source link

You Missed

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Scroll to Top