Uttar Pradesh

The secret of paras mani is hidden in this pond of chitrakoot even today the water turns yellow in the evening



रिपोर्ट- धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. पारस पत्थर से जुड़ी कई कहानियां पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. लेकिन पारस पत्थर कहा है कैसा है या किसके पास है? यह आज तक रहस्य ही बना हुआ है. यहीं नहीं कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले बनाड़ी गांव गणेश बाग नाम के स्थान पर एक तालाब के अंदर ‘परस मणि’ का रहस्य छुपा हुआ हैं. कहते है इसी पारस मणि की वजह से इस तालाब में शाम ढलते ही पानी का कलर पीले रंग का होना आज भी देखा जाता है.

इस गणेशबाग की खूबसूरती का निर्माण कार्य राजा विनायक राव ने कराया था. जिस पर तालाब कुआं पोखर और बावली का निर्माण कराकर अपने आरामगाह की जगह बनाई थी. मराठा कालीन राजा जब युद्ध के लिए जाने लगे तो कहते है कि राजा ने पारस मणि को तालाब में फेंक दिया था. तब से आज तक तालाब का पानी पीले कलर का शाम ढलते ही हो जाता है. पारस मणि पत्थर का रहस्य देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक चित्रकूट पहुंचते हैं. इस पारस मणि का शाम होते ही पानी का नजारा बदल जाता है. इसलिए लोग मानते हैं कि राजा द्वारा फेंका गया पारस मणि आज भी चित्रकूट के इस तालाब में देखा जा सकता है. शाम ढलते ही पानी का कलर बिल्कुल पीला आपको दिखाई देगा. इस बात की पुष्टि आए हुए पर्यटको ने किया है.

सुंदर मंदिर और तीन कक्ष…मराठा कालीन गणेश बाग में जो नक्काशी की गई है, वह शिव अन्य देवी-देवताओं को समर्पित करते हुए नक्काशी की गई है. एक सुंदर मंदिर और तीन कक्ष बनाए गए हैं. जिनमें से सभी अब खाली रहते हैं. इस मंदिर की सबसे दिलचस्प सिर्फ बिल्डिंग दिखाई देती है. इस बिल्डिंग में लूडो और चौपट जैसे खेलों की नक्काशी भी दिखाई गई है. खास मराठा कालीन गणेश बाग माना जाता है. जो काफी खूबसूरत जगह है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Hindu TempleFIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 12:28 IST



Source link

You Missed

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top