Uttar Pradesh

The place in Vrindavan where Lord Krishna served the feet of Radharani – News18 हिंदी



सौरव पाल/मथुराः धर्मनगरी वृंदावन कृष्ण भक्तों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. रोजाना यहां लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने आते है. इसके साथ ही मान्यता है कि भगवान कृष्ण में राधा जी के साथ इसी वृंदावन और ब्रज में अनेकों लीलाएं भी की है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जहां भगवान कृष्ण ने राधा जी की सेवा की थी. दरअसल, वृंदावन के राधा दमोदार मंदिर के पास स्थित है सेवाकुंज. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने राधारानी के यहां चरण सेवा की थी.

मंदिर सेवायत सतीश गोस्वामी ने बताया कि यह दिव्य सेवाकुंज है. जब भगवान कृष्ण राधा रास करने के बाद यहां आए तो राधा ने उनसे कहा कि उनके पैरों में दर्द हो रहा है. इसे सुनकर कृष्ण ने राधा के चरणों की सेवा करना शुरू कर दिया. जिस वजह से इस जगह का नाम सेवा कुंज पड़ा और आज भी इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण राधा की चरण सेवा करते हुए दर्शन दे रहे है. इसके अलवा यह स्थान श्री राधाबल्लभ मंदिर के संस्थापक श्री हित हरिवंश प्रभु की भजन स्थली भी है. इसी स्थान पर बैठ कर हरिवंश जी अपना भजन किया करते थे.

हर रात राधा और कृष्ण रचाते हैं राससतीश गोस्वामी ने बताया कि आज भी हर रात को राधा कृष्ण यहां लीला करने आते है. हर रात इस मंदिर के कक्ष में मौजूद बेड को सुंदर फूलों से सजाया जाता है. साथ ही बेड के पास लड्डू, दातुन, पान, माला शृंगार का सामान सब कुछ इस कक्ष में सजा कर रखा जाता है और जब अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन खुलते है तो लड्डू खाया हुआ दातुन चबाया हुआ और शृंगार का समान इस्तेमाल किया हुआ मिलता है.

रात में यहां रुक गया कोई तो हो जाती है अनहोनीउन्होंने आगे बताया कि आज भी इस मंदिर में शाम होने के बाद कोई भी इंसान, जीव, पशु, पक्षी मंदिर में नहीं रहता. इसके अलावा अगर कोई चुपके से इस मंदिर में रुक जाता है तो अगले दिन या तो वह गूंगा या बहरा हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है. इसीलिए शाम के समय कोई भी इस मंदिर में नहीं रहता.
.Tags: Local18, Lord krishna, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 20:51 IST



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top