Uttar Pradesh

The place in Braj where Radha Krishna played for the first time – News18 हिंदी



सौरव पाल/मथुरा:ब्रज में इस समय होली का अलग ही रंग चढ़ा हुआ है. यहां पर होली के समय पूरे विश्व से लोग  होली खेलने के लिए आ रहे हैं. ब्रज के हर मंदिर में  गुलाल और फूलों से होली खेली जा रही है. मान्यताओं के अनुसार राधा और कृष्ण ने ब्रज में कई स्थानों पर होली खेली थी. जिस वजह से यहां होली एक बड़ा पर्व है. लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान कृष्ण ने सबसे पहले राधा के साथ कहां होली खेली थी.

गोवर्धन के पास गांठोली गांव में गुलाल कुंड है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण और राधा ने सखियों संग इसी कुंड पर रंगो की होली खेली थी. इसके साथ ही यहां होली एक दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे 12 महीने मनाई जाती है. मंदिर सेवायत कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस स्थान के पीछे प्राचीन लीला जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सारस्वत कल्प में भगवान कृष्ण और राधा ने इसी स्थान पर होली खेली थी. गुलाल से होली खेलने के कारण यहां मौजूद कुंड का नाम गुलाल कुंड पड़ गया.

राधा कृष्ण ने खेली थी गुलाल की होली

इस स्थान पर होली खेलने के पीछे भी एक विशेष लीला जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि जब राधा को कृष्ण से होली खेलने का मन हुआ तो उन्होंने कहा कि मैं बरसाना में आपके साथ होली नहीं खेल पाऊंगी, क्योंकि वहां पर मेरे माता-पिता और सभी परिवार के लोग हैं. तब राधा जी ने कृष्ण जी से विनती कर कहा कि आप ऐसी जगह चलिये जहां हमें कोई देख ना सके. और वहां एक दो महीने नहीं बल्कि पूरे साल भक्त होली खेल सकें. तब भगवान कृष्ण राधा जी के साथ इस स्थान पर आए और इसी स्थान पर दोनों ने एक दूसरे के साथ होली खेली थी और इस कदर होली खेली थी कि यहां पास मौजूद कुंड को भी गुलाल से भर दिया था. जिस वजह से इस जगह का नाम भी गुलाल कुंड पड़ गया. यहां 12 महीने तक लगातार होली खेली जाती है.
.Tags: Hindi news, Holi, Holi celebration, Local18FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 09:31 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top