Uttar Pradesh

The-passion-of-revenge-made-a-monster-raped-a-5-year-old-girl-and-then-killed-her – News18 हिंदी



रवि पाण्डेय/ वाराणसी: बदला लेने का जुनून इंसानियत को किस हद तक नीचे गिरा देता है, इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देखने को मिला. जहां एक युवक ने 5 साल के बच्ची को अगवा किया, फिर उसे जमीन पर पटका, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन उस दरिंदे की हैवानियत यही नहीं रुकी उसने दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. घटना के दस दिन बाद पुलिस के शिकंजे में आरोपित जब आया तब इस निर्मम दुष्कर्म और हत्याकांड का राज सामने आया.

दरअसल चंदौली का रहने वाला बनवासी परिवार वाराणसी में रहकर दोना-पत्ता बेचा करता था. 14 अगस्त की रात परिवार का मुखिया अपने पत्नी और पांच साल की बच्ची के साथ वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर सो रहा था.रात ढाई बजे जब संजय की आंख खुली तो बच्ची गायब थी.पूरी रात संजय और उसकी पत्नी अपनी 5 साल के बच्ची को ढूंढते रहे लेकिन अगले दिन 15 अगस्त की सुबह बच्ची का लहूलुहान शव मालवीय पुल के पास झाड़ियों में फेंका हुआ मिला.

कानून के शिकंजे में दरिंदाशव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और हत्या करने वाले शख्स की तलाश करने लगी. एक दोना पत्ता बेचने वाले परिवार के बेटी के साथ हैवानियत करने वाले हैवान तक पहुचने के लिए पुलिस को 10 दिन लग गए. आरोपित काशी स्टेशन पर रहने वाले संजय बनवासी तक पहुंच गयी. कड़ाई से पूछताछ के बाद मामले से जब पर्दा उठा तो पुलिसवालों की भी रूह कांप गई. आरोपित संजय ने बताया कि मृत मासूम बच्ची के साथ ही संजय काम करता है. पीड़ित पिता संजय को उसके काम में हमेशा अड़ंगा डालता था, उसे ताने मरता था, संजय ने पुलिस से बताया कि 14 अगस्त की रात बच्ची को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

बदले के जुनून में की हैवानियतडीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया कि आरोपित संजय पहले बच्ची को अगवा करता है फिर उसे मालवीय पूल के नीचे ले जाता है और उसे जमीन पर पटक देता है. बच्ची को जमीन पर पटकने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता है. इतने पर भी जब इसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
.Tags: Brutal crime, Kashi, UP police, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 00:06 IST



Source link

You Missed

Speaker appoints lawyer to assist panel probing Justice Varma graft case
Top StoriesOct 22, 2025

विधानसभा अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति वर्मा भ्रष्टाचार मामले की जांच करने वाली समिति को वकील नियुक्त करने का आदेश दिया

साल्वी की सलाहकार के रूप में भूमिका संस्थान को लीगल रिसर्च में सहायता प्रदान करना, कार्यवाही को संगठित…

घर की दीवारों पर तस्वीर लगाना इस्लाम में जायज़ है या नाजायज़? यहां जानिए
Uttar PradeshOct 22, 2025

इस्लामिक कानून पर तस्वीरें: घर की दीवारों पर तस्वीर लगाना इस्लाम में जायज़ है या नाजायज़? यहां जानिए क्या कहते हैं मौलवी

अलीगढ़ में घर की दीवारों पर तस्वीर लगाना इस्लाम में जायज़ है या नाजायज़? आज के दौर में…

Scroll to Top