Uttar Pradesh

The leadership change took place in the presence of prominent leaders, generating enthusiasm among party workers; the national council included everyone from PM Modi to CM Yogi : UP News

Last Updated:December 14, 2025, 23:47 ISTbeejepee netrtv parivartan : उत्तर प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक बदलाव के तहत नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 120 सदस्यों की सूची जारी की गई है. लखनऊ में हुए समारोह में पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया.लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कुल 120 नेताओं को शामिल किया गया है. रविवार को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन को लेकर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

पंकज चौधरी बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्षइस समारोह के दौरान पंकज चौधरी को सर्वसम्मति से भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. उनके नाम की घोषणा होते ही कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. पार्टी नेतृत्व ने उनसे संगठन को और मजबूत करने तथा आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने की उम्मीद जताई. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की घोषित सूची में कुल 120 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य जैसे शीर्ष नेता शामिल हैं. यह परिषद पार्टी की नीतियों और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगीकार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी ने आयोजन को और महत्वपूर्ण बना दिया. इसके साथ ही राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण भी मंच पर मौजूद रहे. वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला. इस मौके पर पार्टी के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा और चौधरी भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इन नेताओं ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का संदेश दिया.

आगामी चुनावों की तैयारी का संकेतभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और राष्ट्रीय परिषद की घोषणा को आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. संगठन में नए नेतृत्व के साथ पार्टी अपने विस्तार और बूथ स्तर तक मजबूती की योजना पर काम करेगी. नेतृत्व का मानना है कि इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया.

संगठन को मिलेगी नई दिशापंकज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि मजबूत संगठन और समन्वय के जरिए भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक आधार को और सुदृढ़ करेगी. यह बदलाव संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 14, 2025, 23:47 ISThomeuttar-pradeshदिग्गजों की मौजूदगी में हुआ नेतृत्व परिवर्तन, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Source link

You Missed

Scroll to Top