Uttar Pradesh

The dream of getting a house in NCR will be fulfilled Ghaziabad Development Authority will organize a flat fair



गाजियाबाद. अगर आपने अभी तक एनसीआर (NCR) में अपना घर नहीं बनाया है तो आपके  लिए अच्‍छी खबर है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) घर और भूखंडों की नीलामी (Auction) के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन कर रहा है. जीडीए सचिव के अनुसार 12 व 13 अक्टूबर नीलामी के जरिए फ्लैटों की बिक्री की जाएगी. जीडीए (GDA) को उम्मीद है कि नवरात्र में संपत्तियों को खरीदने में ग्राहक दिलचस्पी दिखाएंगे. जीडीए ने यह भी व्‍यवस्‍था की है कि फ्लैट खरीदारों को मौके पर बैंक से लोन की व्यवस्था उपलब्‍ध कराई जाएगी..
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) की कई योजनाओं में 2500 से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं. इन फ्लैट की बिक्री नहीं होने के कारण अब नीलामी में बेचने के लिए इन्हें रखा जाएगा. इनमें से अधिकतर फ्लैट अभी तक बिके नहीं हैं, अगर कुछ फ्लैट बिक चुके हैं तो खरीदारों ने अपना पैसा वापस ले लिया है. जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर हिन्‍दी भवन लोहिया नगर में फ्लैट और भूखंडों को बेचने के लिए 12 व 13 अक्टूबर को मेला आयोजित किया जा रहा है.  पर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए (GDA) सभागार में विभिन्न बैंक प्रबंधकों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें नीलामी में फ्लैट बेचने के साथ लोन के लिए शिविर लगाने पर चर्चा की गई. बैंक प्रबंधक मेले में लोन के लिए शिवरि लगाने के लिए तैयार हो गए हैं.
यहां की प्रापर्टी होगी नीलाम
नीलामी प्रक्रिया में लगभग 806 करोड़ की संपत्तियों को शामिल किया जाएगा. इनमें सबसे ज्यादा संपत्तियां मधुबन बापूधाम योजना की हैं. मधुबन में एलआईजी, एमआईजी और बहुमंजिला टावरों के फ्लैट शामिल हैं. वहीं, इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव योजना के एक और दो बीएचके के फ्लैट हैं. वहीं, चंद्रशिला योजना के फ्लैट के साथ इंदिरापुरम में न्यायखंड योजना में चार मंजिला एमआईजी, तीन मंजिला मिनी एमआईजी फ्लैट हैं.
ये होगी अनुमानित कीमत
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजना में मिनी एमआईजी व दो बीएचके के फ्लैट की कीमत 19.29 से 52.28 लाख तक है. वहीं, तीन बीएचके की कीमत 60 लाख से 69 लाख के बीच है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

लहसुन की खेती : सर्दियों में ऐसे करें लहसुन की खेती, इन 5 बातों का रखें ध्यान, डबल होगी पैदावार

लहसुन की खेती: कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जानें कैसे करें लहसुन की खेती लहसुन रबी मौसम की एक…

Scroll to Top