Uttar Pradesh

The-audacity-of-bullies-in-Azamgarh-Woman-village-head-was-chased-and-beaten-video-viral – News18 हिंदी



अभिषेक उपाध्याय/ आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दबंगो का कहर देखने को मिला है. जहां ज़मीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसिओं ने महिला ग्राम प्रधान और उसके परिजनों पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. वहीं दबंगों की करतूत का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फ़िलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सात अभियुक्तों को नामजद करते हुए चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है.

आखिर क्या है पूरा मामला?दरअसल रौनारापर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की पीड़ित महिला ग्राम प्रधान ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर गांव के दबंग रामअवध, रामाधार, सोनू, दीपू, चंद्रपति, बासुदेव व अन्य अभियुक्तों ने मेरे परिवार के ऊपर हमला बोल दिया. इस बात का जब मैंने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे से मुझे और मेरे परिवार वालो को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. पीड़ित महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की शिकायत लेकर जब मैं थाने पहुंची तो थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि बल्कि उन्हें बचाने में जुट गए, जिसके बाद अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी से न्याय की गुहार लगा रही हूं.

एसपी ने थाना प्रभारी को लगाई फटकारवहीं पूरे मामले की वीडियो देखने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर नामजद 7 लोगों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शेष बचे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Azamgarh big news, Azamgarh crime news, Azamgarh news, Azamgarh PoliceFIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 13:22 IST



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

Scroll to Top