Uttar Pradesh

थानेदार ने महिला को बेल्ट से पिटवाया, शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंडम Sitapur police brutality incident sho did shameful treatment with lady at police station assault badly – News18 हिंदी



सीतापुर. यूपी में पुलिस की भयावह तस्वीर देखने को मिली है. मामला सीतापुर जिला से जुड़ा है जहां पुलिसकर्मियों ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए एक महिला पर खूब कहर बरपाया. महिला की इस कदर पिटाई की गई कि उसके जिस्म में कई जख्म उभर आए. दरअसल क्रूरता और हैवानियत की ये तस्वीर यूपी के सीतापुर की है जहां एक थानेदार ने ये करतूत की है.

पीड़ित महिला ने ना केवल अपने जख्म दिखाये बल्कि थानेदार ने उसे जो कुछ बोला था वह बताया तो सुनकर लोगों ने भी शर्म से सिर झुका लिया. पीड़िता का आरोप है कि थानेदार ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला से कहा कि इसके अंदर यानी कि महिला के अंदर ज्यादा गर्मी है अगर ज्यादा गर्मी है तो मेरे कमरे में आ जाए….इतना कहते हुए उसने पट्टे यानी बेल्ट से महिला को पीटना शुरू कर दिया. इस मामले में विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है.

यूपी की सीतापुर पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं

सीतापुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच के उपरांत दोषी पाए गए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है
.Tags: Sitapur news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 22:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top