Uttar Pradesh

थानेदार का हुआ ट्रांसफर, सैकड़ों लोग पहुंचे थाने, कंधे पर सर रख फूट-फूटकर रोने लगे



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहते हैं. ऐसे पुलिस ऑफिसर का जब तबादला होता है तो पता चलता है कि उन्हें लोग कितन पसंद करते हैं. अब एक ऐसे ही पुलिस वाले का वीडियो बस्ती जनपद से वायरल हो रहा है. जहां छावनी थाने के थानेदार दुर्गेश पाण्डेय के ट्रांसफर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लोग थाने पर जुट गए और थानेदार के कंधे पर सर रखकर फूट-फूटकर रोने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो देख पुलिस वाले की सराहना कर रहा है.मामला बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र का है. जहां पर तैनात थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय का बीती रात ट्रांसफर हो गया और उनको पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया. फिर क्या था अपने चहेते थानाध्यक्ष के ट्रांसफर की बात सुनते ही एक-एक कर पूरे थाना क्षेत्र की जनता थाने पर पहुंचनी शुरू हो गई. अपने चहेते थानाध्यक्ष के विदाई के समय क्या बुजुर्ग, क्या जवान सभी के सभी फूट-फूटकर रोने लगे और उनसे न जाने का विनय करने लगे. थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय से लिपट कर रोते जनता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.हुआ तबादला तो लिपट कर रो पड़े लोगबताया जाता है कि एसआई दुर्गेश पांडेय एक बेहद ही सरल और नेकदिल इंसान हैं, आए दिन इनके मानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होता रहता है. कभी इनके द्वारा गरीब बेटी के हाथ पीले कराए जाते हैं तो कभी इनको मंदबुद्धि इंसान को नहलाते, बाल काटते, कपड़े पहनते आदि आदि का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है..FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 18:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 29, 2025

संगम पर माघ मेला की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, 44 दिन में 15 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी

माघ मेला की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने माघ मेला 2025-26 के लिए…

BJP May Consider Moving No-Confidence Motion If Cong Power Tussle Continues: Basavaraj Bommai
Top StoriesNov 29, 2025

भाजपा कांग्रेस के बीच चल रहे शक्ति संघर्ष जारी रहने पर निश्चित तौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है: बसवराज बोम्मई

हावेरी (कर्नाटक): पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में विपक्षी भाजपा अगर कांग्रेस में…

Scroll to Top